स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें

मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक सज-धज कर तैयार है. पूरा शहर तिरंगी रौशनी ने नहाया हुआ है. तिरंगा के रंग में मैदान को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

By Ashish Jha | August 15, 2023 6:37 AM
undefined
स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें 6

मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक सज-धज कर तैयार है. पूरा शहर तिरंगी रौशनी ने नहाया हुआ है. तिरंगा के रंग में मैदान को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें 7

समारोह में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, दर्शकों को बैठने की सुविधाएं आदि सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. सोमवार की शाम में प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ,डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने तैयारियों का निरीक्षण कर अंतिम रूप दिया.प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी चीजों के बारे में जानकारी ली. समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए गांधी मैदान को चार जोन में बांट कर एडीएम स्तर के अधिकारी तैनात किये गये हैं.

स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें 8

गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था के लिए 51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को मंगलवार को सुबह छह बजे ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना है.जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें 9

गांधी मैदान में पहली बार दर्शकों की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ शेड का निर्माण किया गया है.समारोह में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.भीड़ पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी.स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास के भवनों को भी सजाया गया है.

स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें 10

परेड में 16 टुकड़ियां शामिल होगी. इसमें सीआरपीएफ,एसएसबी,एसटीएफ,बी सैप (पुरुष),बी सैप (महिला),जिला सशस्त्र बल (पुरुष),जिला सशस्त्र बल (महिला),होमगार्ड शहरी,होमगार्ड ग्रामीण,एनसीसी (आर्मी) ब्यॉज,एनसीसी (आर्मी) गर्ल्स,एनसीसी(नेवी),स्काउटस एण्ड गाईड (ब्यॉज),स्काउटस एण्ड गाईड (गर्ल्स),श्वान दस्ता व फायर ब्रिगेड शामिल है. परेड का नेतृत्व एएसपी दीक्षा करेंगी. सेकेंड इन कमांड सूबेदार मेजर मसयूर रहमान खां हैं.

Next Article

Exit mobile version