14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I.N.D.I.A Alliance Meeting: कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन समेत 13 सदस्यों के नाम शामिल

I.N.D.I.A Alliance Meeting शुक्रवार को साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू हुई. करीब चार घंटे की बैठक के बाद जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार इंडिया गठबंधन की ओर से कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है.

गैर भाजपा दलों का गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक खत्म हो गई. सूत्रों के अनुसार इंडिया गठबंधन की बैठक (I.N.D.I.A Alliance Meeting) में 13 कॉर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) बनाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ होगा. इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

Also Read: I.N.D.I.A Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, 30 सितंबर तक पूरी हो सकती है सीट शेयरिंग की प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का लिया फैसला

विपक्षी गठबंधन इंडिया ने लोकसभा चुनाव-2024 साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “इंडिया गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है.जहां तक संभव होगा हम सभी लोग एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.” शुक्रवार (एक सितंबर) को दिन के साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू हुई. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. आज की बैठक में इंडिया के संगठनात्मक स्वरूप जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी, एक सचिवालय, चुनाव प्रबंधन, चुनाव से संबंधित शोध टीम, मीडिया व सोशल मीडिया की टीम गठित करने, राष्ट्रीय एजेंडा के लिए कमेटी, साझा चुनाव प्रचार पर सहमति और ज्वांइट एक्शन शेड्यूल पर विचार किया गया.

सीट शेयरिंग पर जल्द लिया जाएगा फैसला

“सीट बंटवारे पर शीघ्र ही अलग अलग राज्यों में चर्चा की जाएगी. इसेक साथ ही देश के अलग अलग हिस्से में जनसभा आयोजित की जाएगी. “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” की थीम पर अलग अलग भाषाओं में विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा. मीडिया के लिए एक साझा रणनीति बनाई जाएगी.” इससे पहले मुंबई की इस तीसरी बैठक में इंडिया में दो और नये दल जुड़ गए. इनमें एक महाराष्ट्र की पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 दलों ने शिरकत की थी. मुंबई में 28 दल के नेता शामिल हुए हैं.

मुंबई में दो दिवसीय बैठक खत्म

मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक थी. जोकि दो दिनों तक चली. इससे पहले गठबंधन की पहली मीटिंग जून के महीने में बिहार के पटना में हुई थी. फिर दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. जिसमें गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया था. मुंबई की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम करीब छह बजे मुंबई स्थित ग्रैंड हयात होटल पहुंचे थे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा भी बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए थे.

हम सभी एकजुट होकर देश से मिटायेंगे गरीबी और बेरोजगारी : लालू

मुंबई पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि ‘इंडिया’ के मायने हैं कि हम सभी एकजुट होकर देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई हटाएं. उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता खुद चाहती है कि उनके सामने एक सही विकल्प रखा जाये. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को जनता करारा जवाब देना चाहती है. अगर हम एकजुट नहीं होते तो जनता माफ नहीं करती.

किसने क्या कहा

भारत की आत्मा को बचाने के लिए विपक्षी पार्टियों का यह गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन का उद्देश्य भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदखल करना है.

-रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी

देश की स्थिति की मांग है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दल एक साथ आएं और भाजपा को हराएं. सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी है.

-डी राजा, भाकपा महासचिव

देश को एक सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है जो युवाओं और समाज के सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति उत्तरदायी हो. हमें ऐसी सरकार चाहिए जो अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील हो.

-जयंत चौधरी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल

इंडिया को लेकर जनता की जो प्रतिक्रिया आयी है, उससे प्रधानमंत्री और भाजपा पूरी तरह घबरा गयी है. संविधान को बचाना और संविधान में निहित अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़नी होगी.

-सीताराम येचुरी, माकपा के महासचिव

इंडिया गठबंधन देश को जोड़ने के लिए है. इस देश में बहुत सारी चीजें टूट गयी हैं, सपने बिखर गये हैं. यह गठबंधन उन्हें समेटने के लिए है.

-मनोज झा, सांसद, राजद

हमारी जो भी पहचान इस दुनिया में है, वह इंडिया है. विपक्ष को दिक्कत हो रही है, इसका मतलब है कि ‘इंडिया’ अच्छा काम कर रहा है.

– सुप्रिया सुले, सांसद, राकांपा

विपक्ष के गठबंधन से भाजपा बौखला गयी है. यह लोग डरे हुए हैं कि कहीं यह गठबंधन सफल न हो जाये.

– राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी

‘इंडिया’के घटक दल लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

-आदित्य ठाकरे, शिवसेना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें