नीतीश कुमार ने फिर समय से पहले चुनाव का किया जिक्र, जानिए क्यों कहा ‘जो केंद्र में हैं वो हारेंगे’

देश के इतिहास को ये लोग बदलना चाहते हैं.ऐसा हम नहीं करने देंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे. मजबूती के साथ रहेंगे. ताकि समाज के हर तबके का उत्थान हो.

By RajeshKumar Ojha | September 1, 2023 6:54 PM

मुंबई में विपक्षी इंडियन ( I.N.D.I.A alliance meeting in Mumbai) गठबंधन की बैठक खत्म हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं वे एक साथ मिलकर लड़ रही है, जान लीजिए कि जो केंद्र में हैं वो हारेंगे, वे जाएंगे. इसके लिए सभी कमेटी बन गई है.गैर भाजपा दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने तय किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के खिलाफ मिल कर लड़ेंगे. इसके लिए जल्द ही सीटों के बंटवारे पर फैसला लिया जायेगा. शुक्रवार को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में जुटे 28 दलों के शीर्ष नेताओं के बीच इसकी सहमति बनी. सभी राज्यों में ‘इंडिया’ की साझा रैली होगी. 13 नेताओं की कोआर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है, जिसमें बिहार से जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सदस्य बनाया गया है.

Also Read: I.N.D.I.A Alliance Meeting: कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन समेत 13 सदस्यों के नाम शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो दिनों की बैठक में सभी विषयाें पर चर्चा हुई है. नियमित रूप से सभी राज्यों में ‘इंडिया’ के लोग प्रचार के लिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं. इससे निश्चित है कि जो लोग अभी केंद्र में हैं, वह हारेंगे. वह जायेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि अलग-अलग राज्यों ने अपनी जगह कितना काम किया है, इनकी खबरें कम छपती है. उनका काम कम है, फिर भी खबरें उनकी अधिक छपती है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नयी सरकार बनेगी, तो प्रेस को भी सबकुछ लिखने की आजादी होगी. केंद्र पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह काम नहीं कर रहे, बड़ाई अधिक हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को हम बदलने नहीं देंगे. समाज के हर तबके का उत्थान होगा. किसी की उपेक्षा नहीं होगी. विपक्षी एकता को लेकर कहा कि हम यही चाहते हैं तेजी से काम हो. कोई ठिकाना नहीं कि चुनाव समय से पहले हो जाये.

‘इंडिया’ ने जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया नाम से नया नारा इजाद किया. लोगो जारी करने की योजना कुछ कारणों से टाल दी गयी है. करीब चार घंटे की बैठक के बाद साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय के पहले लोकसभा चुनाव कराये जाने के संभावना जतायी. उन्होंने कहा कि इंडिया को इसके लिए मुस्तैद रहना होगा. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग केंद्र में हैं, वह हारेंगे. राज्यों ने जो काम किया है, उनकी चर्चा नहीं होती और जिसने काम नहीं किया उसकी खूब खबरें छपती है. ‘इंडिया’ की अगली बैठक की घोषणा जल्द की जायेगी.

बैठक के दौरान इंडिया ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति के अलावा 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह का गठन किया. प्रेस काॅन्फ्रेंस में कांग्रेेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा इंडिया को डराने की कोशिश होगी, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमलोग हरायेंगे. राहुल गांधी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सीट बटवारे में कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. अपना नुकसान सह कर भी सभी दल इसे अपनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version