इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश और लालू, सीट शेयरिंग पर हो सकता है ये फैसला

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इंडिया की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2023 8:16 AM

गैर भाजपा दलों के इंडिया गठबंधन की आज (19 दिसंबर) नयी दिल्ली में बैठक होगी. बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद साेमवार की शाम नयी दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इंडिया की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक से पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए जाने से पहले लालू प्रसाद ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि हमलोग इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सब लोग मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हरायेंगे.

अशोका होटल में दिन के 11 बजे शुरू होगी बैठक

इंडिया गठबंधन की बैठक मंगलवार को दिन के 11 बजे नयी दिल्ली के अशोका होटल के कन्वेंशन हॉल में होगी. बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर निर्णायक फैसला लिये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version