बिहार में सीट शेयरिंग पर कहां तक पहुंची I-N-D-I-A की बात? RJD-JDU समेत सभी दलों के अंदर की ताजा हलचल जानिए
बिहार में इंडिया गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग पर मंथन लगातार जारी है. कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है जबकि राजद और जदयू भी अपनी तैयारी में है. वामदलों को भी सीट बंटवारे में अपना हिस्सा चाहिए. जानिए किस दल की क्या है स्थिति..
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को केंद्र की गद्दी से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का मूड इसबार बनाया है. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. बिहार में जदयू-राजद-कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों का बंटवारा होगा. कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए यह तय होगा कि किस दल के पास कितनी सीटें रहेंगी और कौन सी सीट पर किस दल का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा. एनडीए के खिलाफ सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. जदयू की कमान अब नीतीश कुमार के हाथों में है. जदयू और राजद के बीच लगातार बातचीत जारी है. जबकि कांग्रेस गुरुवार को दिल्ली में इसपर मंथन करने जा रहा है कि बिहार में कितनी सीटों पर वह उम्मीदवारी सुनिश्चित करना चाहेगी. वहीं अब इंडिया गठबंधन की एक और वर्चुअल बैठक हो सकती है.
Also Read: कांग्रेस की आज की बैठक में सीट शेयरिंग व संयोजक पर बनेगी सहमती, बिहार के सीनियर नेता भी दिल्ली तलब
कांग्रेस नेतााओं के बीच दिल्ली में मंथन
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच सीट शेयरिंग और गठबंधन के लिए संयोजक पद को लेकर आपसी सहमति भी बन गयी हैं. बात कांग्रेस की करें तो गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दो अहम बैठकें बुलायी हैं. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह समेत सभी सीनियर नेताओं के बीच गुरुवार को पार्टी मंथन करेगी. पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो सीट शेयरिंग कमिटी गठित की है वो इन नेताओं के साथ बातचीत करेगी. बैठक में यह तय होगा कि कांग्रेस को बिहार में कितनी सीटें चाहिए. सीट शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
जदयू की क्या है गतिविधि..
जदयू ने अब पार्टी की कमान ललन सिंह के हाथों से लेकर नीतीश कुमार को दे दी है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार की देर शाम को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से बुद्धा कॉलोनी पटना स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की. करीब 15 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. ताजा राजनीतिक हालात पर दोनों के बीच बातचीत हुई. इस बीच भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.बता दें कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है.
इंडिया के नेताओं की वर्चुअल बातचीत
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओ से अनौपचारिक वर्चुअल बातचीत की है.सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी राजी है. घटक दलों के नेताओ के बीच औपचारिक सहमति के बाद एक से दो दिनो में इसका एलान कर दिया जायेगा.नीतीश कुमार ने दिसंबर में ही सीट शेयरिंग पर बात तय कर लेने का सुझाव इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में दिया था. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के दौरान बिहार में जदयू और राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी फोन करके नीतीश कुमार के साथ सीटों के बंटवारे पर बात की थी. इधर, जदयू ने अरुणाचल प्रदेश में एक उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है.
वामदलों की अभी नहीं बन रही बात
वामदलें अपनी सीटों को लेकर अलग ही मैराथन में है. माले को राजद और जदयू की हां का इंतजार है. लोकसभा सीटों को लेकर भाकपा-माले नेताओं ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बातचीत की है. राजद की ओर से उन्हें कहा गया कि जदयू की तरफ से जब सीट शेयरिंग पर पहल होगी तब ही आपकी यानी वामदल की सीट की चर्चा होगी. वहीं भाकपा-माले के राज्य सचिव ने कहा कि जदयू के पास जाते हैं तो वो राजद के पास भेज देती है. अब महागठबंधन की बैठक के बाद ही कुछ तय हो सकेगा.
राजद में क्या चल रहा है, जानिए..
राजद भी सीट शेयरिंग पर लगातार जदयू के साथ मंथन कर रहा है. इंडिया की वर्चुअल बैठक की चर्चा के बीच तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि इंडिया की अगली बैठक को लेकर घटक दलों के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में कुछ बड़ा फैसला होगा. तेजस्वी यादव ने बताया कि तारीख और तौर-तरीकों को लेकर कुछ चर्चा हुई है. बता दें कि 6 जनवरी को इंडिया गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक हो सकती है जिसमें कुछ बड़ा फैसला हो सकता है.