Bihar: किशनगंज में बांग्लादेशी तस्कर ने BSF जवान के पेट में मारी गोली, भारत से भागने के दौरान किया हमला
Bihar: किशनगंज में बीएसएफ के जवान ने जब बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा तो गिरफ्तार तस्कर ने बीएसएफ के एक जवान के पेट में गोली मार दी. प्रतिबंधित फेंसिड्रिल कफ सिरप की तस्करी कर रहे युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया.
Bihar News: सीमांचल में तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं. किशनगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर टिन गांव के पास बीएसएफ ने प्रतिबंधित फेंसिड्रिल कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई शनिवार की रात को की गयी. बीएसएफ ने पकड़े गए आरोपी के पास से 326 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, 50 बांग्लादेश टका व 200 रुपये भारतीय नोट बरामद किया. कार्रवाई के दौरान गोली लगने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.
BSF जवान के पेट में लगी गोली
घायल जवान मुकेश चंद्र शर्मा के पेट में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शनिवार की शाम किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 152 बटालियन बीएसएफ की टीम भारत-बांग्लादेश सीमा पर टिनगांव बीओपी के पास गश्त लगा रही थी तभी कुछ लोग कुछ सामान लेकर सीमावर्ती गांव ग्वालिन से बांग्लादेश सीमा की ओर जा रहे है. तभी बीएसएफ ने उन्हें रोका. बीएसएफ के रोकते ही तीन लोग फेंसिड्रिल कफ सिरप छोड़ कर मक्का के खेत में भागने लगें.
बांग्लादेशी तस्कर ने मारी गोली
बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी युवक ठाकुरगांव हरिपुर बंगलादेश निवासी मोहम्मद सुमन को पकड़ लिया. वही पकड़े गए आरोपी ने बीएसएफ जवान मुकेश चंद्र शर्मा के पेट में गोली मार दी. जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी हवाई फायरिंग की. अन्य आरोपी मक्के के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गए.
Also Read: पटना फायरिंग आखों देखी: रायफल, पिस्टल और कट्टे से अपराधी बरसा रहे थे गोलियां…, बेकसूरों की ही गयी जान
फेंसिड्रिल कफ सिरफ की बंग्लादेश में डिमांड
पकड़े गए व्यक्ति ने बीएसएफ को पूछताछ में बताया कि फेंसिड्रिल कफ सिरफ की बंग्लादेश में डिमांड के कारण प्रतिबंधित दवा को लेने अवैध रूप से भारत आये थे, और फेंसिड्रिल लेकर वापस बांग्लादेश जा रहे थे. बीएसएफ पकड़े गए आरोपी व्यक्ति मोहम्मद सुमन को बरामद सामान के साथ गवालपोखर थाने की पुलिस को सौंपेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan