भोजपुर के पैतृक गांव पहुंचा शहीद चंदन का पार्थिव शरीर, थोड़ी ही देर में दी जाएगी अंतिम विदाई
भारत व चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में गलवान घाटी के बार्डर पर देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भोजपुर के लाल चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार की अहले सुबह उनके पैतृक गांव जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा पहुंचा. पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों की आँख से आंसू छलक गए. लोग अनपे वीर की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखे. इस दौरान वीर चंदन अमर रहे,भारत माता की जय,शहीद चंदन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, चंदन तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ चीन मुर्दा बाद के नारे लगाकर आक्रोश व्याप्त किया.
भारत व चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में गलवान घाटी के बार्डर पर देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भोजपुर के लाल चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार की अहले सुबह उनके पैतृक गांव जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा पहुंचा. पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों की आँख से आंसू छलक गए. लोग अनपे वीर की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखे. इस दौरान वीर चंदन अमर रहे,भारत माता की जय,शहीद चंदन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, चंदन तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ चीन मुर्दा बाद के नारे लगाकर आक्रोश व्याप्त किया.
Also Read: सहरसा के पैतृक गांव पहुंचा शहीद कुंदन का पार्थिव शरीर, आज दी जाएगी अंतिम विदाई
भाई केआने का हो रहा इंतजार
प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी हर कोई शहीद की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे. शहीद चंदन के भाई गोपाल कुमार के आने का सबको इंतजार है. वह पटना एरपोर्ट से गांव के लिए निकल गए हैं.
आज शहीद के पैतृक गांव ज्ञानपुरा में ही राजकीय सम्मान के साथ शहीद चंदन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा,एसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम अरुण कुमार सहित सेना कई वरीय अधिकारी यहां मौजूद हैं. अंतिम संस्कार स्थल पर पूरी तैयारी कर ली गई है. राजद विधायक रामविशुन सिंह लोहिया और सत्ताधारी दल के विधायक प्रभुनाथ राम भी अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद हैं.वहीं भाजपुर जिला के प्रभारी मंत्री विनोद सिंह भी वहां उपस्थित हैं.