13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना में बनेगा देश का पहला बच्चों के कैंसर का अस्पताल, CM नीतीश ने किया शिलान्यास, मुफ्त में होगा इलाज 

Bihar: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह अस्पताल बच्चों में होने वाले कैंसर के उपचार को समर्पित होगा यह देश का पहला ऐसा कैंसर अस्पताल होगा जहां सिर्फ बच्चों का इलाज किया जाएगा.

Bihar: भारत में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है. यह बीमारी क्या बूढ़े, क्या जवान और क्या बच्चे सभी को अपने चपेट में ले रही है. बड़े लोगों के लिए कैंसर का इलाज तो फिर भी मिल जाता है.लेकिन बच्चों के लिए ऐसी कोई खास सुविधा नहीं है. वहीं, अब देश का पहला बच्चों के कैंसर का अस्पताल बिहार की राजधानी पटना में बनने जा रहा है. इस अस्पताल का निर्माण महावीर मंदिर न्यास फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान से एम्स पटना जाने वाले रास्ते में होगा. इस अस्पताल का शिलान्यास गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसकी नींव रखी जा रही है. 100 बेड वाले इस अस्पताल में कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. 

18 साल तक के बच्चों का मुफ्त में होगा इलाज

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह अस्पताल बच्चों में होने वाले कैंसर के उपचार को समर्पित होगा यह देश का पहला ऐसा कैंसर अस्पताल होगा जहां सिर्फ बच्चों का इलाज किया जाएगा. अभी महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर ग्रस्त बच्चों के उपचार के लिए अलग वार्ड हैं, लेकिन अक्सर बेड की कमी सामने आती है. इसे दूर करने के लिए 100 बेड वाले इस अस्पताल में कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

दलाई लामा ने किया था महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन 

पटना में बने महावीर कैंसर संस्थान का 12 दिसंबर 1998 को महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन दलाई लामा ने किया था. वहीं, महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के वार्ड का उद्घाटन  पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था. महावीर बाल कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर सभी धर्मों के गुरु  पहुंचे. 

2026 तक बनकर हो जाएगा तैयार 

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह अस्पताल 60000 वर्ग फुट में बनेगा, जो 7 तल्ले का होगा. इसके निर्माण में 25 करोड़ का खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में अभी भी बच्चों का अलग वार्ड है, लेकिन देश में हर साल 50 हजार से अधिक नए रोगी चिह्नित हो रहे हैं. हम लोग यह सोच रखे हैं कि बच्चों को अगर कैंसर होता है, तो उसके लिए अलग अस्पताल हो. यही सोच के साथ महावीर मंदिर न्यास इस अस्पताल का निर्माण करा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अस्पताल 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले महिलाओं से संबंध बनता था मुखिया, वीडियो हुआ वायरल तो मचा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें