भारत को आज किसी देश से खतरा नहीं, बोले गिरिराज- भारत को देश के गद्दारों से खतरा
भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत को आज किसी देश से कोई खतरा नहीं है, बल्कि देश के गद्दारों से भारत को खतरा है.
बेगूसराय. भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत को आज किसी देश से कोई खतरा नहीं है, बल्कि देश के गद्दारों से भारत को खतरा है. हुंकार रैली में हुए विस्फोटों के आरोपियों को सजा मिलने पर संतोष जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कोर्ट को धन्यवाद दिया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि 2013 में नरेंद्र मोदी की उस सभा में मंच पर मौजूद होने के कारण मुझे सबकुछ आंखों से देखने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि जीवन में इतना बड़ा सीरियल ब्लास्ट कभी नहीं देखा था.
मैं तो कोर्ट को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने ऐसे गद्दारों को सजा देने का काम किया है. देश के करोड़ों देशभक्त कोर्ट का सम्मान कर रहे हैं, लेकिन एक बात कहना चाहता हूं किसी भी टुकड़े टुकड़े गैंग सीरियल ब्लास्ट की निंदा नहीं की, क्या है देश बड़ा या गैंग बड़ा.
मालूम हो कि पटना के गांधी मैदान में 8 साल पहले को हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने 9 आतंकियों को सजा का एलान कर दिया है. विशेष एनआईए कोर्ट के जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने 4 आतंकियों को फांसी की सुनाई है, जबकि 2 को उम्र कैद की सजा दी गई है। दो दोषियों को 10 साल और एक को 7 साल की सजा सुनाई है.
तत्कालीन प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में 27 अक्टूबर 2013 हुए बम ब्लास्ट मामले में जेल में कैद 10 में से 9 आतंकियों को बीते 27 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था.
Posted by Ashish Jha