बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे केबल पुल निर्माण की बाधा होगी दूर, नीतीश-तेजस्वी खुद जाकर निकालेंगे समाधान
बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डोज पुल कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज का निर्माण 2021 में पूरा हो जाना था. मगर, अब बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण कार्य 2024 तक खत्म होगा. इस पुल के लिए बन रहे अप्रोच रोड की लंबाई 20 किमी है.
बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डोज पुल कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज का निर्माण 2021 में पूरा हो जाना था. मगर, अब बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण कार्य 2024 तक खत्म होगा. इस पुल के लिए बन रहे अप्रोच रोड की लंबाई 20 किमी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव इस पुल का निरीक्षण करने जा रहे हैं. उनके साथ में विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस पुल के लिए बिहार सरकार ने पहले केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. फिर केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने के बाद राज्य सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेकर इस पुल का निर्माण शुरू कराया.
2017 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण
बिहार सरकार के द्वारा 9.7 किमी लंबे इस पुल का निर्माण वर्ष 2017 में शुरू किया गया था. जिसके निर्माण पर करीब 5000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इसमें 67 पाया बनाया गया है. कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज के तैयार हो जाने से गांधी सेतु पर दबाव काफी कम हो जाएगा. साथ ही, उत्तर बिहार आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी. ये पुल इसलिए भी खास है क्योंकि, पुल का स्ट्रक्चर साउथ कोरिया से मंगाए गए 15.2 एमएम के केबल पर लटकाया जा रहा है. दो पाया के बीच की दूरी करीब 120 मीटर है. इससे गंगा नदी में आने जाने जहाज को परेशानी नहीं होगी.
Also Read: मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम
क्यों खास होगा ये पुल
कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज देश का सबसे बड़ा एक्सट्रा डोज पुल होगा. इसके साथ ही, गंगा नदी पर बन रहे इस पुल का निर्माण बिहार निर्माण विभाग और एलएनटी कंपनी के संयुक्त उपक्रम से की जा रही है. इस पुल के ऊपर गंगा नदी के डॉल्फिन के दीदार के लिए एक प्लेटफार्म का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही, सबल पुल में एक हाईवे म्यूजियम का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस म्यूजियम में पीएचडी और एमटेक के विद्यार्थी अध्ययन के लिए आ सकेंगे.