23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I.N.D.I.A अलायंस की बैठक से पहले लालू- नीतीश की रणनीति तैयार, कांग्रेस को जानें बिहार में कितनी मिलेगी सीटें

I.N.D.I.A Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक से देश के साथ-साथ, बिहार की राजनीति भी गर्म हो गयी है.

I.N.D.I.A Meeting: देश में विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) को लेकर को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. ऐसे में चर्चा है कि दिल्ली में आयोजित बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव की बात बिहार में सीट बटवारा को लेकर हुई है. हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के साथ सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी.

कांग्रेस के प्रदर्शन पर होगी चर्चा

इसके साथ ही, विभिन्न राज्यों में साझा चुनाव प्रचार, जनसभाओं, चुनाव के प्रमुख मुद्दों और एजेंडों पर विचार और सहमति बनायी जाएगी. साथ ही, बैठक में हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव, उसमें कांग्रेस के प्रदर्शन और हिंदी पट्टी में कांग्रेस के प्रभाव पर भी चर्चा होगी. ऐसे में समझा ये जा रहा है कि बिहार समेत अन्य कई राज्य जिनमें कांग्रेस से बेहतर स्थिति में क्षेत्रिय पार्टियां है, वहां सीट के मामले में समझौता करने को विवश हो सकती है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में इन सीटों पर मुकाबला होगा तगड़ा, बदले समीकरण में होगी सीट बचाने की चुनौती
MSP से लेकर जाति गणना तक को मुद्दा बनाने पर होगी बात

विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का 2024 के मद्देनजर विपक्षी खेमे की तैयारियों और मनोबल पर तगड़ा झटका दिया है. ऐसे में विपक्षी एकता की बैठक में सबसे पहला एजेंडा कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के मनोबल को उठाने का होगा. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित गठबंधन की चौथी बैठक में जाति आधारित गणना, किसानों को फसलों की MSP की कानूनी गारंटी और मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

केंद्र से उखाड़ फेकेंगे मोदी सरकार को: लालू प्रसाद

I.N.D.I.A बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी पर तंस कसते हुए कहा था कि केंद्र में लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनेगी. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेगे. गठबंधन का भविष्य उजज्वल है. केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.बैठक मे कई मुद्दों पर बात होगी. मंगलवार को दिल्ली मे होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक मे भाग लेने दिल्ली आये लालू ने इसके पहले पटना मे कहा कि क्या है नरेंद्र मोदी? हम लोग मिलकर लड़ेगे. नरेंद्र मोदी को हटायेंगे.

लालू के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार

हालांकि, लालू के बयान पर तुरंत बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पलट वार कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद प्रधानमंत्री मोदी की सरकार उखाड़ फेंकने की बड़ी-बड़ी बातों से केवल अपने बचे-खुचे समर्थकों को बहला सकते हैं. वे भूल गये कि 2019 के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी जीरो पर आउट हुई थी, जबकि भाजपा पहले से बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौटी थी.

2024 के चुनाव लिए केवल 80 दिन बचे हैं

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने सारा जोर लगा कर जो गठबंधन बनाया, वह तीन शीर्ष बैठकों के बाद भी जहां का तहां खड़ा है. पिछले चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. इस हिसाब से 2024 के चुनाव लिए केवल 80 दिन बचे हैं और विपक्ष के पास आज भी कोई चेहरा नहीं है.

इंडिया गठबंधन में मुद्दों पर काम कर रही हैं समितियां: तेजस्वी

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रविवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सारी चीजों पर बात होगी. गठबंधन के अंदर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कमेटी बनायी गयी है. वे अपना काम कर रही हैं. जो भी जवाबदेही मिलेगी, वह निभायेंगे.उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत हैं. सबका एक ही मकसद है कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना है.

2020 के विस चुनाव मे राजनीतिक

दलो को मिले वोटो का पतिशत

राजद 23.71%

भाजपा 19.46%

जदयू 15.39%

कांगरस 9.48%

लोजपा 5.66%

भाकपा माले 3.16%

आरएलएसपी 1.77%

बीएसपी 1.49%

हम 0.89%

सीपीआइ 0.83%

एनसीपी 0.23%

सीपीएम 0.06%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें