लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई शनिवार को होना है. बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट शनिवार को डाले जाएंगे. मतदान को लेकर बिहार से सटी यूपी और नेपाल की सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं संबंधित जिलों में वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गयी है. शनिवार को सुबह 6 बजे से आठ संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो जाएगी.
नेपाल और यूपी की सीमा सील..
बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर यूपी और नेपाल से सटे बिहार की सीमाओं को सील कर दिया गया है. गोपालगंज में चुनाव प्रचार का शोर थमा तो आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है.यूपी सीमा से सटे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सीमाओं पर एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की कड़ी निगरानी है. मतदान के दिन यूपी से कोई व्यक्ति बिहार में प्रवेश नहीं कर सकेगा. चेकपोस्ट पर कड़ा पहरा दिया जा रहा है.
गोपालगंज की सीमा भी सील की गयी..
गोपालगंज में विजयीपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों सीमाओं को सील किया गया है. थाना क्षेत्र के हाहापुल, चखनी घाट, बलुआ घाट, बिलरुआ, धूसवा, डिघवा एवं पगरा चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी है. जबकि हथुआ के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिसबलों की मुस्तैदी है.सीवान व यूपी से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क पर बैरिकेडिंग की गयी है.सीवान के सीमावर्ती क्षेत्र मिर्जापुर, छाप और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र एकडेंगा में भी पुलिस का कड़ा पहरा है. यहां से आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही है.
ALSO READ: बिहार में छठे चरण में 71 लाख से अधिक महिला वोटर, पांचवे चरण में आधी आबादी ने किया रिकॉर्ड मतदान..
पश्चिमी चंपारण की सीमा सील
पश्चिमी चंपारण में भी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी-बिहार व नेपाल की सीमाएं सील कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उत्तर प्रदेश-बिहार एवं नेपाल की सीमाएं सील कर दी गयी है ताकि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
जंगल और नदी के रास्तों पर भी पहरा बढ़ा
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बॉर्डर एरिया में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं. आने और जाने वाले लोगों की जांच पुलिस कर रही है. यूपी बिहार व नेपाल से जुड़े तमाम बॉर्डर को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया गया है और यहां बॉर्डर के अलावे जंगली और नदी के रास्तों पर भी एसएसबी के जवान और पुलिसबलों का पहरा है.
गंडक बराज के रास्ते आवागमन बंद
वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के रास्ते आवागमन को सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल ने पूरी तरह से बंद कर दिया है. 48 घंटे के लिए ये पाबंदी लागू रहेगी. गंडक बराज के रास्ते पैदल, दोपहिया और चार पहिया वाहन इस दौरान नहीं चलेंगे. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने अलर्ट जारी किया है और पैट्रोलिंग भी बढ़ा दी है. गुरुवार की शाम छह बजे से शनिवार की शाम छह बजे तक बॉर्डर सील रहेगा और आवागमन पर रोक रहेगी.