India Nepal Border : चीन के बाद अब नेपाल की हिमाकत, नो मेंस लैंड में बना रहा है ‘रोड’
India Nepal Border latest news : भारत-नेपाल सीमा पर मेंस लैंड के नजदीक नेपाल सरकार की ओर से पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) के प्रभारी कमांडेंट अरविंद वर्मा ने डीएम मधुबनी को पत्र लिखकर त्वरित सहयोग मांगा है. सीमा की निगरानी के लिए 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर जिले की सीमा से सटे क्षेत्रों में तैनात है.
Indo Nepal Border : भारत-नेपाल सीमा पर मेंस लैंड के नजदीक नेपाल सरकार की ओर से पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) के प्रभारी कमांडेंट अरविंद वर्मा ने डीएम मधुबनी को पत्र लिखकर त्वरित सहयोग मांगा है. सीमा की निगरानी के लिए 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर जिले की सीमा से सटे क्षेत्रों में तैनात है.
एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर ‘डी’ समवाय नारी की सीमा चौकी अंधरामठ क्षेत्र में स्तंभ संख्या 231 से 232 नेपाल के बीच नो मेंस लैंड के निकट सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में डीएलएसआरओ से इसका उचित निर्धारण कराने का अनुरोध एसएसबी कमांडेंट ने डीएम से किया है. ताकि दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में विवाद उत्पन्न ना हो सके.
डीएम ने दिये जांच के आदेश- राजनगर एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट अरविंद वर्मा के पत्र के आलोक में डीएम ने फुलपरास के अनुमंडल अधिकारी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिये हैं. डीएम ने एसएसबी कमांडेंट के पद का उल्लेख करते हुए निर्देश दिया है कि भारत-नेपाल सीमा पर डी समवाय नारी सीमा चौकी क्रम संख्या 231 से 232 तक नो मेंस लैंड के नजदीक हो रहे सड़क निर्माण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
Posted By : Avinish Kumar Mishra