10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बॉर्डर पर कमांडेंट को गोली मारने का मामला गरमाया, सांसद ने तस्करों के बुलंद हौसले को बनाया मुद्दा

Bihar News: अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर गांजा तस्कर ने एसएसबी कमांडेंट को गोली मार दी. यह मामला अब गरमाता जा रहा है. सांसद प्रदीप कुमार ने इस मुद्दे को गृह मंत्री के सामने रखने की बात कही है.

Bihar News: अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित घुरना के जटवारा गांव में एसएसबी के 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को गोली मारे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर अब सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. भाजपा सांसद प्रदीप कुमार ने इसे बड़ा मुद्दा बताया और तस्करों के बुलंद हौसले को विषय बनाते हुए पुलिस प्रशासन को घेरा. वहीं अब इस मामले को गृह मंत्री के पास ले जाने की बात सांसद ने की है.

मवेशी की तस्करी 

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सैनिक देश की आत्मा होते हैं, वे देश की सीमा पर हैं तब हीं हम सुरक्षित हैं. सेना पर हमला करने वाले देशद्रोही होते हैं, इसलिए देशद्रोहियों की गिरफ्तारी पुलिस सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि दिन-रात एनएच पर मवेशी की तस्करी होती है, सीमा पर तस्करी होती है, पुलिस तो कोई कार्रवाई करती नहीं है, अगर सीमा पर एसएसबी नहीं हो तो तस्कर देश में सब कुछ भेज देंगे. ऐसे में सैना के सेनानायक पर हमला कहीं न कहीं पुलिस की गिरती शाख का नतीजा है.

Also Read: ये टाइमिंग कुछ कहता है: बिहार में BJP उपेंद्र कुशवाहा व मुकेश सहनी पर अचानक हुई मेहरबान, क्या है तैयारी?
गृह मंत्री के पास जाएंगे सांसद

सांसद ने कहा कि पुलिस गंभीर हो नहीं तो देश की आत्मा समान सैनिक पर हमला भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि वे पुलिस के इस शिथिल रवैया के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होने के साथ गृह मंत्री के पास भी शिकायत करेंगे. बता दें कि गांजा तस्कर ने एसएसबी के कमांडेंट को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. कमांडेंट को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

(अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें