15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों तक सील रहेगी मधुबनी जिले से लगी भारत- नेपाल की सीमा, थानों को किया गया अलर्ट

चार नगर पंचायत क्षेत्र बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास एवं घोघरडीहा थाने की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील किया जायेगा. एसपी सुशील कुमार ने एसएसबी कमांडेंट जयनगर एवं राजनगर को आठ से 10 अक्तूबर तक सीमा को सील रखने का अनुरोध किया है. यह अनुरोध चुनाव को देखते हुए किया गया है.

मधुबनी. चार नगर पंचायत क्षेत्र बेनीपट्टी, जयनगर, फुलपरास एवं घोघरडीहा थाने की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने एसएसबी कमांडेंट जयनगर एवं राजनगर को आठ से 10 अक्तूबर तक सीमा को सील रखने का अनुरोध किया है. यह अनुरोध चुनाव को देखते हुए किया गया है. इसके लिए सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट कर दिया गया है.

हर निगम व परिषद में दो-दो व पंचायत में एक बूथ बनेगा आदर्श

इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम चुनाव में आदर्श व पिंक बूथ की स्थापना का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को जारी कर दिया है. जिलों को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि हर नगर निगम क्षेत्र में दो-दो , हर नगर परिषद क्षेत्र में दो-दो और हर नगर पंचायत क्षेत्र में एक-एक बूथ को आदर्श और पिंक बूथ बनाया जाये. ऐसे बूथों पर मतदान करानेवाले स्टॉफ के लिए एक समान पोशाक का रंग होना चाहिए. प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो.

कम से कम दो महिला कर्मियों की तैनाती हो

मतदाताओं से प्रतिक्रिया लेने की व्यवस्था की जाये और सेल्फी प्वाइंट बनाया जाये, जहां पर जाकर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करनेवाले युवा इस क्षण को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले सकें. ऐसे बूथों पर महिलाकर्मियों की उपलब्धता के आधार पर कम से कम दो महिला कर्मियों की तैनाती की जाये. आयोग ने इस प्रकार के बूथों की स्थापना को लेकर निर्देश भी जारी किया है. इसमें भवन और सुविधाओं की अच्छी स्थिति होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें