सोनबरसा. विधानसभा चुनाव को लेकर भारत व नेपाल सीमा के पुलिस अधिकारियों की बैठक सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में अक्टूबर व नवंबर में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों देशों की सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था, शराब, मादक पदार्थ, गांजा की तस्करी पर प्रतिबंध, दोनों देशों के सीमाओं क्षेत्र के अपराधियों पर कार्रवाई, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने व उन्हें पकड़े जाने पर इसकी सूचना दोनों देशों के पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करने सहित कई गंभीर बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में एस एस बी 51 बटालियन कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक मनीष श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, सशस्त्र नेपाल बल मंलगवा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, त्रिभुवन नगर सशत्र बल के इंस्पेक्टर संजय सिंह, त्रिभुवन नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पंडित, कस्टम नेपाल मंलगवा के इंस्पेक्टर शर्मा नंद चौधरी मौजूद थे.
इसके अलावा गोराकालिन चौकी मंलगवा के थानाध्यक्ष राम बाबू राय, सर्लाही जिला संग्रामपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, एसएसबी नरकटिया बीओपी कंपनी कमांडर सहायक उप निरीक्षक संजीव रावत व इंदरवा बीओपी कंपनी कंमाडर सहायक उप निरीक्षक सुजित कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में दोनों देशों के पुलिस व सशत्र प्रहरी बल के अधिकारी मौजूद थे.
posted by ashish jha