बिहार में बन रहा देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेंगी कई सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं
बिहार की राजधानी पटना में देश के दूसरे सबसे बड़े हड्डी अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है. यह अस्पताल 400 बेड का होगा. वर्तमान में पिलर का काम शुरू किया गया है. निर्माण कर रही कंपनी को लक्ष्य भी तय कर दिया गया है. काम में तेजी आये, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
आनंद तिवारी, पटना. राजधानी पटना के राजवंशीनगर में स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में 400 बेड के अस्पताल के अलावा व एक स्पाइन अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में ही सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. तीसरी बार में इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके निर्माण पर 215 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी को स्वास्थ्य विभाग ने दो साल निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है.
दो बार निकाला गया टेंडरवहीं, जानकारों की मानें, तो शिलान्यास के करीब दो साल बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. दो बार टेंडर निकाला गया, लेकिन गड़बड़ियों के कारण दोनों बार टेंडर बीएमआइसीएल की ओर से रद्द कर दिया गया. निर्माण कार्य का निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बीएमआइसीएल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम भी आयेगी.
हड्डी रोगियों के लिए बेड की कमी के मद्देनजर राजवंशी नगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 400 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जानकारों की मानें, तो राज्य का यह पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा. इससे बड़ा गुड़गांव में 400 से अधिक बेड वाला एक हॉस्पिटल है, जहां सिर्फ हड्डी और स्पाइन की इलाज की सुविधा है.
एक छत के नीचे सभी तरह का इलाज, 3,39,551 वर्गफीट में हो रहा निर्माणनये अस्पताल में एक छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी. यहां मॉड्यूलर ओटी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे मशीन, एमआरआइ, मैमोग्राफी समेत फिजियोथेरेपी के लिए आधुनिक उपकरण जैसे शार्टवेब डायथर्मी, माइक्रोवेव डायथर्मी आदि की व्यवस्था होगी. भवन निर्माण कैंपस में उपलब्ध जमीन पर ही होगा. अस्पताल का निर्माण कुल 3,39551 वर्गफुट में होगा.
Also Read: बिहार: 5 साल से गोदाम में सड़ रही थीं 1058 आधार मशीनें, केके पाठक ने स्कूलों में लगाने का दिया निर्देश क्या कहते हैं निदेशक400 बेड के नये अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में पिलर का काम शुरू किया गया है. निर्माण कर रही कंपनी को लक्ष्य भी तय कर दिया गया है. काम में तेजी आये, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके बनने के बाद मरीजों को इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब यहां एक छत के नीचे सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. जांच से लेकर इलाज व ऑपरेशन सभी नि:शुल्क किया जायेगा. -डॉ सुभाष चंद्रा, निदेशक, एलएनजेपी हड्डी अस्पताल.