भारतीय सेना को मिले 17 नए सैन्य अधिकारी, गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद ली शपथ
गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए)) में शनिवार की सुबह 17वीं पासिंग आउट परेड हुई. परेड की सलामी ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने ली. ओटीए में नये कमीशन सैन्य अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रशिक्षित 17 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीओ) को शपथ दिलायी गयी.
गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए)) में शनिवार की सुबह 17वीं पासिंग आउट परेड हुई. परेड की सलामी ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने ली. ओटीए में नये कमीशन सैन्य अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रशिक्षित 17 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीओ) को शपथ दिलायी गयी. ओटीए में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पासिंग आउट परेड के बाद किया गया. इस दौरान नए सैन्य अधिकारियों को शपथ दिलाने के पहले पिपिंग सेरेमनी हुई.
Also Read: साइकिल के जरिये घर-घर तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचा रहे वेंडर, मार्ग बाधित इलाकों में उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा सिलिंडर17 नए सैन्य अधिकारी देश की सेवा के लिए समर्पित :
ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने नये कमीशन सैन्य अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए संबोधन किया.कोविड-19 के सारे नियमों का पालन करते और कराते हुए शनिवार को पासिंग आउट परेड की समाप्ति हुई. इसके साथ ही 17 नए सैन्य अधिकारी देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिए गए. कैडेटों ने कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाये जा… व सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा… की धुन पर मार्च पास्ट किया.
टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) के 81 कैडेट :
यहां से 2017 में एक वर्ष की बेसिक ट्रेनिंग लिए टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) के 81 कैडेट, जो आज टेक्निकल सैन्य अफसर बने वो आज टेक्निकल सैन्य अफसर बने. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण इन्हें अपने-अपने ट्रेनिंग सेंटरों से ही पास आउट करवा दिया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन नहीं होने की स्थिति में ये सैन्य अधिकारी भी ओटीए से ही पास आउट होते
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya