19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सरकारी खाते से एटीएम से हो गयी 19 लाख रुपये की निकासी, बैंक ने कहा- ATM दिया ही नहीं

बिहार के मोतिहारी में सरकारी खाते 18 लाख 80 हजार 924 रुपये की निकासी एटीएम के माध्यम से होने का मामला प्रकाश में आया है. मजे की बात यह है कि सरकारी खाते में एटीएम निर्गत करने का प्रावधान नहीं है.

बिहार के मोतिहारी में सरकारी खाते 18 लाख 80 हजार 924 रुपये की निकासी एटीएम के माध्यम से होने का मामला प्रकाश में आया है. मजे की बात यह है कि सरकारी खाते में एटीएम निर्गत करने का प्रावधान नहीं है. फिर भी डीपीओ योजना एवं लेखा के एक खाते से इस राशि की निकासी एटीएम से हुई है. इसका खुलासा बैंक स्टेटमेंट से हुआ है. अब डीइओ कार्यालय यह जानकारी प्राप्त करना चाह रहा है कि एटीएम कब और किसके नाम से निर्गत किया गया है. इसको लेकर डीइओ ने उक्त बैंक से पत्राचार किया है.

डीईओ ने बैंक को लिखा पत्र

डीइओ संजय कुमार ने इस मामले में 19 मार्च को शाखा प्रबंधक इंडियन बैक (इलाहाबाद बैंक) को पत्र लिखा है. डीइओ ने कहा है कि केंद्र प्रायोजित प्री -मैट्रिक छात्रवृति योजना के नाम से खाता तत्कालीन इलाहाबाद बैंक जो वर्तमान में इंडियन बैंक है में संचालित है. इस बैंक में यह खाता संचालित है. बैंक से प्राप्त स्टेटमेंट से यह मामला प्रकाश में आया है.

Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
दो साल में हुई निकासी , नहीं लगी विभाग को भनक

27 नवंबर 2013 से 19 मई 2015 तक इस खाते से एटीएम के माध्यम से कुल 18 लाख 80 हजार 924 रुपये की निकासी की गयी है. सरकारी खाते में एटीएम निर्गत करने का कोई प्रावधान नहीं है. डीइओ ने शाखा प्रबंधक से इस जानकारी की मांग की है कि कब और किसके नाम से बैंक से एटीएम निर्गत हुआ है. साथ ही बैंक के किस पदाधिकारी व कर्मी के अनुशंसा पर एटीएम निर्गत किया गया. डीइओ ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह सरकारी का गबन का मामला बनता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें