Champions Trophy 2025: इंडियन टीम तय करेगी उसे पाकिस्तान जाना है या नहीं, BJP का तेजस्वी पर निशाना
Champions Trophy 2025: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. जिस पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है.
Champions Trophy 2025: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाकर मैच खेलने की वकालत की थी. इस पर अब भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी तय नहीं करेंगे कि इंडियन टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं. ये इंडियन टीम को ही तय करना है कि वह वहां खेलना चाहती है, या नहीं.
प्रधानमंत्री बिरयानी खाने पाकिस्तान जा सकते हैं: तेजस्वी
विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मीडिया से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? क्या पहले नहीं जाते थे? प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाएं तो अच्छी बात है, भारतीय टीम जाए तो अच्छी बात नहीं?” उन्होंने कहा कि खेलकूद में राजनीति होना अच्छी बात नहीं है. कोई भी कहीं खेलने जाए. कोई कहीं भी जाए, हमारे देश में सभी देश के लोग आएं, इस पर जो लोग राजनीति करते हैं, वो ठीक बात नहीं है.
पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडियन क्रिकेट टीम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को सूचित किया है कि भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: BPSC Result 2024: दो सगी बहनें एक साथ बनीं अधिकारी, घर में है अफसरों की फौज
19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है चैंपियंस ट्रॉफी
आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. संभावना जताई जा रही है कि इस प्रतियोगिता के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा. वहीं, पिछले कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के बाद अब इस शहर में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्रीय मंत्री ने दी लेटेस्ट जानकारी