Indian Navy में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, कई पदों पर होगी भर्ती, यहां से करें सीधे अप्लाई

Indian Navy: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना में उनके लिए नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है. इंडियन नेवी (Indian Navy) में ट्रेड मैन के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. नौसेना में इस भर्ती के माध्यम से कुल 248 पदों को भरा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 6:48 AM

Indian Navy: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना में उनके लिए नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है. इंडियन नेवी (Indian Navy) में ट्रेड मैन के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. नौसेना में इस भर्ती के माध्यम से कुल 248 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 मार्च 2023 रखी गयी है. इसके साथ ही, वेबसाइट पर भर्ती और उसकी प्रक्रिया से जूड़ी पूरी बात भी बतायी गयी है.

दसवीं पास होना है जरूरी

भारतीय नौसेना में ट्रैडमैन के सभी पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उनके पास कम से कम मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास या समकक्ष का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही, ट्रेड में अप्लाई के लिए संबंधित विषय में आवेदन करने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. हालांकि, अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ना जरूरी है.

Also Read: LIC में निकली बंपर भर्ती, 9300 पदों पर स्नातक युवा कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी, जानें डिटेल

आयु सीमा में मिलेगी छूट

इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी को अप्लाई करने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी गाइडलाइन के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु की अधिकतम सीमा में छूट मिलेगी. वहीं आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस के रुप में 205 रुपये देना होगा. जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 248

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 7 फरवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2023

Next Article

Exit mobile version