28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के लापता डॉ संजय कुमार का दो महीने बाद भी नहीं चला पता, नेवी की सात दिनों की खोज भी हुई पूरी

पटना के लापता डॉ संजय कुमार के मामले में नेवी के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार नेवी के दो अधिकारियों की टीम एक सप्ताह पहले पटना आयी थी और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली.

एनएमसीएच पटना के लापता डॉ संजय कुमार के मामले में नेवी ने गंगा नदी में सात दिनों की खोजबीन पूरी कर ली है. इस मामले में नेवी के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार नेवी के दो अधिकारियों की टीम एक सप्ताह पहले पटना आयी थी और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली.

नेवी ने मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट

नेवी के अधिकारियों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ टीम बनाकर खोजबीन शुरू की. एक सप्ताह तक युद्ध स्तर पर चली खोजबीन के बाद नेवी की टीम ने एक जांच रिपोर्ट बनायी और मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी को सौंप दी. सूत्र ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद नेवी आगे काम करेगी.

एक मार्च से लापता हैं डॉ संजय

एनएमसीएच अस्पताल के डॉ संजय बीते एक मार्च से संदिग्ध रूप से लापता हैं. पुलिस ने डॉ संजय के बारे में जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी. इस मामले में पुलिस विभाग की कई इकाइयां खोजबीन में लगी हुई हैं. स्पेशल ब्रांच, सेल, आइटी टीम, मामले की जांच करने के लिए बनायी गयी एसआइटी के अलावा इओयू समेत अन्य कई टीमें लगी हैं. पुलिस ने इतने दिनों में डॉ संजय से संबंधित रिश्तेदार, दोस्त, सहयोगी और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों से भी पूछताछ की, लेकिन वे कहां गये, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

Also Read: पटना के अपार्टमेंट में शराब बरामद करने के लिए पुलिस की छापेमारी, मिल गई नकली नोट छापने वाली मशीन, दो गिरफ्तार
दो महीने बाद भी डॉक्टर का पता नहीं 

मालूम हो कि पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में खोजबीन करके यह बताया था कि डॉक्टर का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वह खुद कार से गांधी सेतु पहुंचे और कार लगाकर पैदल ही हाजीपुर की ओर चले गये. इस मामले के दो महीने से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन डॉक्टर का अब तक कुछ नहीं पता चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें