NMCH के लापता डॉक्टर संजय कुमार की खोज करेगी इंडियन नेवी, जांच टीम ने सचिवालय कर्मियों से भी की पूछताछ

NMCH के लापता चिकित्सक डॉ संजय कुमार की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, 11 दिन बाद भी पुलिस को डॉक्टर से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे में अब गंगा नदी में उनकी तलाश के लिए नेवी को बुलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 11:18 AM

NMCH के लापता चिकित्सक डॉ संजय कुमार की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, 11 दिन बाद भी पुलिस को डॉक्टर से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे में अब गंगा नदी में उनकी तलाश के लिए नेवी को बुलाया जा रहा है. वहीं, स्पेशल सेल व एसआइटी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिवालयकर्मी से पूछताछ की है. पूछताछ में कई जानकारियां पुलिस को मिली हैं. पुलिस को बताया गया कि वह कभी पटना से बाहर इंस्पेक्शन के लिए गये ही नहीं हैं. उन्हें जब भी भेजा गया है, पटना में ही इंस्पेक्शन के लिए भेजा गया है. इसके अलावा सचिवालयकर्मियों ने बताया कि जनवरी से ही वह काफी उदास थे. हंसता-खिलता चेहरा अचानक से शांत होता देख कई बार साथियों ने डॉ संजय से पूछा भी, लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं बताया.

डॉ संजय के काम से जुड़ी जानकारियां की गयी है इक्ठा

जांच के लिए बनी स्पेशल सेल की टीम ने उनके काम से संबंधित अन्य जानकारियां भी इकट्ठा की हैं. उनका क्या काम था और कब-कब वह यहां आते थे और किस काम से आते थे, इस बारे में टीम ने पूछताछ की. डॉ संजय के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर व अधिकारी थे, जिनसे स्पेशल सेल की टीम ने घंटों पूछताछ की है.

घटना के दिन भी सचिवालय गये थे डॉ संजय

सूत्रों के अनुसार सेल की टीम को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से पता चला कि वह घटना के दिन भी सचिवालय गये थे. कुछ काम के सिलसिले में वह आये थे और तुरंत चले गये थे. सेल की टीम, इओयू की टीम और एसआइटी सभी अलगअलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में आज बदलेगा मौसम, पटना में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम का अपडेट
कुछ महीने पहले के बिंदुओं पर जांच शुरू

सूत्र ने बताया कि पुलिस घटना के कुछ महीने पहले यानी जनवरी से लेकर घटना के दिन तक की जांच शुरू कर चुकी है. परिवार से लेकर विभाग और अस्पताल के साथियों से पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि इन दो महीनों में कोई ऐसी बात, जिसके कारण वह परेशान थे. पुलिस को जो मोबाइल से कागजात मिले हैं, उसके संबंध में भी पूछताछ की गयी है.

Next Article

Exit mobile version