Loading election data...

Indian Oil ने लांच किया नया कंपोजिट सिलेंडर, हल्की और ब्लास्ट प्रूफ होने के साथ इसकी कई और है खासियत

इंडियन आयल समय-समय पर नए सिलेंडर को लांच करता है. इंडियन आयल ने अभी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में नया एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर लांच किया है. इसे इंडेन के किसी भी वितरक से लिया जा सकता है.

By RajeshKumar Ojha | August 7, 2022 11:47 AM

पटना. गैस सिलेंडर को लेकर हमेशा विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है. सेफ्टी को लेकर इंडियन आयल समय-समय पर नए सिलेंडर को लांच करता है. इंडियन आयल ने अभी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में नया एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर लांच किया है. इसका निर्माण तीन स्तर में किया गया है. अंदर से पहला स्तर हाई डेंसिटी पाइथिलीन का बना है. अंदर के इस स्तर को पालिमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया गया है और सबसे बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना है.

इंडेन के किसी भी वितरक से ले सकते हैं

इंडियन आयल का ये नया कंपोजिट सिलेंडर, सिलेंडर की तुलना में आधे वजन का है. लोहे के सिलेंडर गैस के साथ 30-31 किलोग्राम के होते हैं. वहीं, ये नया कंपोजिट सिलेंडर का वजन गैस के साथ महज 16 किलोग्राम ही होगा. ये ब्लास्ट प्रूफ है. मतलब आग लगने पर ये ब्लास्ट नहीं करेगा, बल्कि पिघल जाएगा. ये सिलेंडर काफी हद तक पारदर्शी होता है, जिसे देखा जा सकता है कि उसमें कितनी गैस बची है. इसके साथ ही ये जंग प्रतिरोधी है. इससे सिलेंडर में डैमेज नहीं होता. फर्श पर दाग भी नहीं लगता. यह माडर्न किचेन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. वहीं, कंपोजिट सिलेंडर पांच और 10 किलो के वजन में आ रहा है. इसे इंडेन के किसी भी वितरक से लिया जा सकता है.

पुराने स्टील सिलेंडर को बदलवा सकते हैं

इंडियन आयल का ये नयाकंपोजिट सिलेंडर को लेने के लिए ग्राहक चाहें तो अपने पुराने स्टील सिलेंडर से कंपोजिट सिलेंडर को बदलवा सकते हैं. इसके लिए पुरानी सिक्योरिटी मनी और नई सिक्योरिटी मनी के अंतर राशि ही देनी होगी. आइओसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अगर आप इंडेन के लिए पहले 1500 रुपये का भुगतान किया है तो कंपोजिट के लिए 3350-1500= 1850 रुपये ही देना होगा. ये दाम 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर के लिए है. अगर पांच किलो वाला सिलेंडर लेना है तो 2150-1500= 650 रुपये ही मात्र भुगतान करना होगा. बता दें कि 10 किलो के एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर के लिए 3350 रुपये और पांच किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version