22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! मार्च तक 99 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलेगी इंडियन ऑयल, पटना सहित इन जिलों में मिलेगी सुविधा

सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने वर्ष 2022- 23 में 99 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा है. वहीं, राज्य के 31 जिलों में सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर 100 इलेक्ट्रिक वाहन (इवी ) चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके हैं.

सुबोध कुमार नंदन, पटना

सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने वर्ष 2022- 23 में 99 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा है. वहीं, राज्य के 31 जिलों में सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर 100 इलेक्ट्रिक वाहन (इवी ) चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके हैं. चालू वित्तीय वर्ष में जो 99 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो जायेंगे, इनमें बेगूसराय में 40, मुजफ्फरपुर में 40 और पटना में 19 चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या कम होने से चार्जिंग स्टेशन विधिवत रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं. राज्य में इस वक्त विभिन्न जिलों में 600 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें सड़क पर दौड़ रही हैं. वहीं, इंस्टॉल हो चुके चार्जिंग स्टेशन के सॉफ्टवेयर का अपडेशन का काम जल्द शुरू होगा. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 15 चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल हो चुके हैं. इसके अलावा नालंदा में 12 पटना में आठ, औरंगाबाद में आठ, पूर्वी चंपारण व समस्तीपुर में छह-छह और कैमूर व सुपौल में पांच-पांच चार्जिंग स्टेशन हैं.

150 इवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम

राज्य में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा 150 इलेक्ट्रिक वाहन (इवी ) चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम पूरा हो चुका है. इंडियन ऑयल सूबे में 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है. इनमें पटना जिले में सुमन ऋषि फ्यूल्स (जहानाबाद), अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), लगन गौरव किशन सेवा केंद्र और मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी) और विनायक सर्विसेज (कनपा) में चार्जिंग स्टेशन इंस्टाल हो चुके हैं. साथ ही टाटा पावर कंपनी के पटना जिले में छह चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं.

100 चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल

मिली जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में मार्च तक बीपीसीएल के 12 चार्जिंग स्टेशन शुरू हो जायेंगे. इन सभी चार्जिंग स्टेशनों को हाइवे पर स्थापित करने की योजना है. इसके अलावा लगभग एचपीसीएल के 40 पेट्रोल पंपों पर भी इवी चार्जिंग की सुविधा मिल रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सूबे के 31 जिलों के पेट्रोल पंप पर 100 चार्जिंग स्टेशन इंस्टाल हो चुके हैं. मार्च तक 99 और स्टेशन इंस्टॉल हो जायेंगे.

वीणा कुमारी, मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड), आइओसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें