Indian Post Office: डाक विभाग ने स्कूलों में जाकर 500 सुकन्या व पीपीएफ खाता खोले,बच्चों को ऐसे मिलेगा लाभ

शहरी क्षेत्र की हर बच्ची का सुकन्या व लोक भविष्य निधि और पीपीएफ खाता खोलने के लिए डाकघर की टीम स्कूलों में कैंप लगा रही है. 29 अगस्त से नौ सितंबर तक 35 स्कूलों में जाकर 500 बच्चों के खाता खोले गये हैं. इस दौरान टीम ने अभिभावकों से भी खाता खोलने के लिए प्रेरित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 6:04 AM

शहरी क्षेत्र की हर बच्ची का सुकन्या व लोक भविष्य निधि और पीपीएफ खाता खोलने के लिए डाकघर की टीम स्कूलों में कैंप लगा रही है. 29 अगस्त से नौ सितंबर तक 35 स्कूलों में जाकर 500 बच्चों के खाता खोले गये हैं. इस दौरान टीम ने अभिभावकों से भी खाता खोलने के लिए प्रेरित किया.

दो सप्ताह में 10 हजार खाता खोलने का लक्ष्य

प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर आशुतोष आदित्य ने कहा कि दो सप्ताह में 10 हजार से अधिक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है. हर घर सुकन्या व पीपीएफ खाता खोलने के लिए पहल की जा रही है. अधिक-से-अधिक अभिभावकों को जानकारी देने के लिए एक जागरूकता रथ भी निकाला गया है़, जो हर गली-मुहल्ले में प्रचार-प्रसार कर रहा है. इधर, डाकिया हर घर जाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. वहीं डाकघर में सुकन्या व पीपीएफ खाता के लिए अलग से भी काउंटर बनाये गये हैं, जहां महज दो मिनट में एक खाता खोले जाते हैं. साथ ही, डॉक्यूमेंटेशन भी बहुत ज्यादा नहीं है.

क्या है सुकन्या योजना

सुकन्या समृद्धि योजना निवेश बचत योजना है, जिसमें 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के माता-पिता उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकते हैं. योजना के तहत माता-पिता द्वारा बालिकाओं का निवेश खाता खोला जाता है, जो 21 साल या 18 साल की आयु के बाद उसकी शादी तक संचालित किया जाता है. लेकिन इस खाते में 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है. सत्र 2022-23 के लिए इस खाते पर निवेश की गयी राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा. साथ ही योजना के तहत एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी. इसके अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर अन्य किसी भी जरूरत के वक्त इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version