सुबोध कुमार नंदन, पटना
फरवरी माह में डाक विभाग (बिहार सर्किल ) का इस्ट रीजन का मुख्य कार्यालय भागलपुर में खुल जायेगा. कार्यालय का उद्घाटन भागलपुर के महात्मा गांधी रोड में होना है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इस्ट रीजन का नया भवन भागलपुर प्रधान डाकघर परिसर में लगभग 4.75 करोड़ रुपये से तैयार हुआ है. इस कार्यालय के शुरू होने से डाकघर के लाखों खाताधारक और डाक विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी से निजात मिलेगी. अब तक खाताधारकों और अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य से संबंधित कार्य के लिए पटना का चक्कर लगाना पड़ता है.
कार्यालय के निर्माण में लगे चार साल
वरीय अधिकारियों की मानें, तो कार्यालय शिफ्ट होने में दो साल विलंब हो चुका है. इस्ट रीजन बनने के बाद ही इसका मुख्य कार्यालय भागलपुर ही खोलने का निर्णय हुआ था, लेकिन अधिकारियों की दिलचस्पी वहां जाने की नहीं होने से भवन निर्माण में चार साल का वक्त लग गया. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण के लिए वर्ष 2019 में टेंडर निकाला गया. शिफ्टिंग की तैयारी को लेकर पिछले दिनों इस्ट रीजन के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार और निदेशक पवन कुमार ने दौरा किया था. मिली जानकारी के अनुसार फरवरी तक हर हाल में कार्यालय शिफ्ट हो जायेगा, ताकि नये वित्तीय वर्ष से सुचारु रूप से हो जाये.
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- दो उप मुख्यमंत्री की बात बेकार, खरमास के बाद राजद-कांग्रेस को मिलेगा तोहफा
इस्ट रीजन में हैं दो आरएमएस
बिहार सर्किल में तीन रीजन हैं. हेडक्वार्टर रीजन (पटना), नॉर्थ रीजन और इस्ट रीजन. इस्ट रीजन में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा जिले शामिल हैं. इस्ट रीजन का आरएमएस गया में और दूसरा आरएमएस समस्तीपुर में है.
https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU