गया. पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर डोरमेटरी को बंद कर दिया गया था. लेकिन, एसएससी की परीक्षा को देखते हुए जंक्शन पर डोरमेटरी को खोल दिया गया है.
इससे बाहर से आनेवाले छात्र-छात्राओं को रहने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहीं नहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में बने अर्नव होटल को भी खोल दिया गया है.
इस संबंध में वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) रंजीत कुमार ने बताया कि एसएससी की परीक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन के डोरमेटरी को खोल दिया है.
छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन के माध्यम से 10 कमरे को बुक भी किया है. उन्होंने बताया कि नौ महीने से अधिक रेलवे स्टेशन पर डोरमेटरी बंद रहा. परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने खोलने का अादेश जारी किया है.
आदेश मिलते ही डोरमेटरी को खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि शाम में छात्र-छात्राओं को रहने की व्यवस्था को लेकर डोरमेटरी में बेड लगाये गये हैं.
यहीं नहीं, पूरे कमरे में सैनिटाइजर का उपयोग किया गया है. हर कमरे में सोशल डिसटैंसिंग का ध्यान में रखते हुए दो बेड लगाये गये हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले मैन्युअल तरीके से भी डोरमेटरी को बुक किया जाता था. लेकिन, कोरेना वायरस के कारण ऑनलाइन तरीके से ही डोरमेटरी को बुक किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हर कमरे छोटे-बड़े मिलाकर तीन-चार बेड लगे हुए थे.
लेकिन, अब हर कमरे में दो ही बेड लगाये गये हैं. ताकि, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा सकें. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डोरमेटरी खुल जाने से रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
Posted by Ashish Jha