22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें एक से फिर से चलेंगी, देखें पूरी सूची

यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें एक अगस्त से फिर से चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-वाराणसी सिटी सहित 11 जोड़ी ट्रेनें एक अगस्त से फिर से चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है.

ट्रेनों की सूची

  • 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस तीन अगस्त से हर बुधवार को दरभंगा से 20:57 बजे व 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस चार अगस्त से हर गुरुवार को वाराणसी सिटी से 09:25 बजे खुलेगी.

  • 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस एक अगस्त से सोम, मंगल, बुध व गुरुवार को सिंगरौली से 06:05 बजे और 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस सोम, मंगल, बुध व रविवार को वाराणसी से 14:10 बजे खुलेगी.

  • 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज बक्सर से 06:20 बजे और 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल बनारस से 18:05 बजे खुलेगी.

  • 03333 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज पं दीन दयाल उपाध्याय जं से 04:00 बजे व 03334 सूबेदारगंज-पं दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल सूबेदारगंज से 18:10 बजे खुलेगी.

  • 03381 गया-डेहरी मेमू स्पेशल एक अगस्त से रोज गया से 11:00 बजे व 03382 डेहरी-गया मेमू स्पेशल डेहरी से 16:10 बजे खुलेगी.

  • 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 09:45 बजे व 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दौरम मधेपुरा से 10:55 बजे खुलेगी.

  • 05549 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 18:15 बजे व 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 04:00 बजे खुलेगी.

  • 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल एक अगस्त से समस्तीपुर से 16:35 बजे व 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18:25 बजे खुलेगी.

  • 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज सोनपुर से 15:30 बजे व 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल छपरा से 17:50 बजे खुलेगी.

रद्द रहीं दिल्ली आने व जाने वाली दो फ्लाइटें

दिल्ली आने जाने वाली दो फ्लाइटें शुक्रवार को रद्द रहीं. ये दोनों फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की थी. इनमें एक फ्लाइट 6इ2481 दिल्ली से आने वाली फ्लाइट थी, जिसका समय दोपहर 1:55 बजे है, जबकि दूसरी फ्लाइट 6इ5331 जाने वाली थी, जो पटना से दिल्ली जाती है. इसका समय दोपहर 2:30 है. दोनों प्लांड कैंसिलेशन थी और इसकी वजह ऑपरेशनल बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें