Indian Railway: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द, आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
एनआई और प्री एनआई कार्य को लेकर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसमें भागलपुर इंटरसिटी, जानकी एक्सप्रेस, जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल है.
समस्तीपुर. एनआई और प्री एनआई कार्य को लेकर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसमें भागलपुर इंटरसिटी, जानकी एक्सप्रेस, जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल है. उक्त रेलखंड अंतर्गत किशनपुर, रामभद्रपुर, थलवारा और हायाघाट स्टेशन पर नन इंटरलॉकिग कार्य किया जाना है. इस कारण 23 और 24 अगस्त को ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है.
18 अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट किया गया
इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति, मिथिला, अंत्योदय, गरीब रथ, जननायक एक्सप्रेस, बागमती, क्लोन एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जाएगा. 18 अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट कर परिचालन किया जाएगा. यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने दी है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-
– 23 अगस्त को जयनगर से भागलपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15554 एक्सप्रेस.
-
– 23 व 24 अगस्त को भागलपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15553 एक्सप्रेस.
-
– 24 अगस्त को जयनगर से मनिहारी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15284 एक्सप्रेस.
-
– 24 अगस्त को मनिहारी से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15283 एक्सप्रेस.
-
– 23 व 24 अगस्त को जयनगर से पटना के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15549 एक्सप्रेस.
-
– 23 व 24 अगस्त को पटना से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15550 एक्सप्रेस.
-
– 23 व 24 अगस्त को समस्तीपुर से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05589 डीएमयू.
-
– 23 व 24 अगस्त को दरभंगा से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05590 डीएमयू.
-
– 23 व 24 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05513 डीएमयू.
-
– 24 व 25 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05514 डीएमयू.
-
– 23 व 24 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05536 डीएमयू.
-
– 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05535 डीएमयू.
-
– 23 व 24 अगस्त को रक्सौल से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05526 डीएमयू.
-
– 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से रक्सौल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05525 डीएमयू.
-
– 24 व 25 अगस्त को समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05595 डीएमयू.
-
– 24 अगस्त को मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05596 डीएमयू.
-
– 24 अगस्त को समस्तीपुर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05593 डीएमयू.
-
– 24 अगस्त को जयनगर से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05594 डीएमयू.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर होगा परिचालन
-
– 24 अगस्त को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 23 अगस्त को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 24 अगस्त को दरभंगा से कोलकाता के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15234 मिथिला एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 24 अगस्त को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15559 अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 23 अगस्त को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02570 क्लोन एक्सप्रेस गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 24 अगस्त को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02569 क्लोन एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 23 अगस्त को आनंद विहार से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड होकर परिचालित होगी.
-
– 23 अगस्त को दरभंगा से मैसूर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12577 बागमति एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड होकर परिचालित होगी.