Bihar News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, चटकी पटरी से गुजरी उपासना एक्सप्रेस
Bihar News: बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया. पटना से सटे दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन के समीप डाउन लाइन की पटरी चटक गई. पटरी चटकने की जानकारी मिलते ही रेलवे परिचालन को रोक दिया गया.
Bihar News: बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया. पटना से सटे दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन के समीप डाउन लाइन की पटरी चटक गई. पटरी चटकने की जानकारी मिलते ही रेलवे परिचालन को रोक दिया गया. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर घंटों भर रोक दिया गया. रेलवे इंजीनियरों ने पटरी की मरम्मत करने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू कराया.
बता दें कि बुधवार की शाम करीब चार बजे डाउन उपासना एक्सप्रेस पोल संख्या 696/34/36 के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान रेलवे पटरी चटक गई. बड़ा हादसा होने से इसलिए टल गया कि ट्रेन की स्पीड कम थी. चटकी पटरी से ट्रेन के गुजरने के कारण सिग्नल लाल हो गया था.
ड्यूटीरत सहायक स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पटरी चटकने की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई. घटना की जानकारी वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ दिलदारनगर अखिलेश प्रसाद को दी गई.
करीब 45 मिनट के बाद डाउन रूट से ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया. इस दौरान डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिलदारनगर जंक्शन और पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन को दरौली में रोका गया था.
Posted by: Radheshyam Kushwaha