कड़ाके की ठंड और ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी दोगुनी बढ़ा दी है. शहर के पटना जंक्शन, दानापुर आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के देर से आने से यात्रियों में काफी नाराजगी है. कोहरे के बढ़ने का असर लगातार ट्रेनों पर पड़ रहा है. देश के विभिन्न इलाकों से पटना आने वाली ट्रेनें शनिवार को भी प्रभावित रहीं.
जियारत, महानंदा समेत दर्जनों ट्रेनें 18 घंटे की देरी से पटना आयीं. वहीं पटना से बिहार के अन्य जिलों में जाने वाली लोकल ट्रेन के साथ ही मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, चेन्नई जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से रवाना हुईं. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी के मौसम में धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, इस कारण ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं.
12396, जियारत एक्सप्रेस, 11 घंटे
12332, हिमगिरी एक्सप्रेस, 11 घंटे
12306, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 12 घंटे
20802 मगध एक्सप्रेस, 4 घंटे
15484 महानंदा एक्सप्रेस, 18 घंटे
12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट
12394, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 5 घंटे
22406, भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 6 घंटे
12235, आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, 14 घंटे
12303, पूर्वा एक्सप्रेस, 5 घंटे
12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस
12369 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस
14003 नई दिल्ली एक्सप्रेस