Loading election data...

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरआरआइ काम के कारण 19 मार्च तक 36 ट्रेनें अस्थायी रद्द, जानें कौन सी ट्रेन किस दिन नहीं चलेगी…

Indian Railway: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के लिए 19 मार्च तक प्री-एनआइ व एनआइ काम होना है. इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली 36 ट्रेने अस्थायी रूप से रद्द रहेगी. वहीं, 19 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से जबकि चार स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन और प्रारंभ कर चलाया जायेगा. सात ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों के मध्य नियंत्रित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 8:00 PM

पटना. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के लिए 19 मार्च तक प्री-एनआइ व एनआइ काम होना है. इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली 36 ट्रेने अस्थायी रूप से रद्द रहेगी. वहीं, 19 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से जबकि चार स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन और प्रारंभ कर चलाया जायेगा. सात ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों के मध्य नियंत्रित की जायेगी. वहीं चार ट्रेनों को पुर्निर्धारित कर चलाया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

रद्द स्पेशल ट्रेनें, गाड़ी संख्या, किस तिथि को कहां से कहां तक रद्द रहेगी

  • 03215-03216 रक्सौल-पाटलिपुत्र-रक्सौल 19 मार्च तक

  • 05201-05202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र 9 से 19 मार्च तक

  • 03357-03358 पटना-दरभंगा-पटना 9 से 19 मार्च तक

  • 03157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर 9 व 16 मार्च को

  • 03158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता 10 व 17 मार्च को

  • 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर 10 व 17 मार्च को

  • 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा 9 व 16 मार्च को

  • 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 11 से 19 मार्च तक

  • 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी 10 से 18 मार्च तक

  • 04018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल 10 व 17 मार्च को

  • 04017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल 11 व 18 मार्च को

  • 05548 लोकमान्य तिलक टर्मि-रक्सौल 10 व 17 मार्च को

  • 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मि 15 व 22 मार्च को

  • 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 11 व 18 मार्च को

  • 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 13 व 20 मार्च को

  • 04007 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल 10, 12, 17 व 19 मार्च को

  • 04008 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल 9, 11, 16 व 18 मार्च को

  • 04016 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल 12 व 14 मार्च को

  • 04015 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल 14 व 16 मार्च को

  • 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मि 13 मार्च को

  • 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 11 व 12 मार्च को

  • 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 14 व 15 मार्च को

  • 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर 13 मार्च को

  • 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून 15 मार्च को

  • 09051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर 13 मार्च को

  • 09052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ 15 मार्च को

  • 05529 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल 17 मार्च को

  • 05530 आनंदविहार टर्मिनल-सहरसा 18 मार्च को

  • 04674 अमृतसर-जयनगर 16 व 18 मार्च को

  • 04673 जयनगर-अमृतसर 17 व 18 मार्च को

  • 04650 अमृतसर-जयनगर 15 व 17 मार्च को

  • 04649 जयनगर-अमृतसर 19 मार्च को

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी सं. कहां से कहां तक परिवर्तित मार्ग परिचालन की तिथि

  • 04185 ग्वालियर-बरौनी हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 08 से से 18 मार्च

  • 04186 बरौनी-ग्वालियर बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर 09 से 19 मार्च

  • 09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर 15, 17 व 19

  • 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार हाजीपुर-छपरा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर 15 से 19 तक

  • 02558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गोरखपुर-सीवान-छपरा-हाजीपुर 14 से 18 मार्च तक

  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर 15 मार्च को

  • 05211 दरभंगा-अमृतसर दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज 15 से 19 तक

  • 05212 अमृतसर-दरभंगा नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा 13, 14 व 19 को

  • 05027 हटिया-गोरखपुर बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर 14 से 18 तक

  • 05028 गोरखपुर-हटिया हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 15 से 19 तक

  • 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर 16 व 18 को

  • 05048 गोरखपुर-कोलकाता हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 16 मार्च को

  • 08181 टाटा-छपरा बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर 15, 16 व 18 मार्च को

  • 02564 नयी दिल्ली-सहरसा हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 15 से 18 तक

  • 02522 एर्णाकुलम-बरौनी हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 14 मार्च को

  • 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी गोरखपुर-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 15 मार्च को

  • 09037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी गोरखपुर-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी 16 व17 को

  • 09484 बरौनी-अहमदाबाद दिनकरग्राम सिमरिया-मोकामा-दानापुर 10 से 19 मार्च तक

  • 09483 अहमदाबाद-बरौनी दानापुर-पटना-मोकामा-दिनकरग्राम सिमरिया 08 से 18 तक

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या कहां से कहां तक आंशिक समाप्त और प्रारंभ किए जाने वाले स्टेशन कब से कब तक

  • 03021 हावड़ा-रक्सौल बरौनी तक आयेगी 08 से 18 मार्च तक

  • 03022 रक्सौल-हावड़ा बरौनी से खुलेगी 09 से 19 मार्च तक

  • 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर समस्तीपुर तक आयेगी 09 से 19 मार्च तक

  • 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर समस्तीपुर से खुलेगी 09 से 19 मार्च तक

नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक स्टेशन जिसके मध्य नियंत्रित तारीख

  • 05028 गोरखपुर-हटिया छपरा-हाजीपुर के बीच 15 मिनट 04 मार्च को

  • 05028 गोरखपुर-हटिया छपरा-हाजीपुर के बीच 60 मिनट 08 मार्च को

  • 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी कटिहार-मुजफ्फरपुर के बीच 210 मिनट 04 मार्च को

  • 02554 नयी दिल्ली-सहरसा छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच 60 मिनट 16,17 व 18 मार्च को

  • 02562 नयी दिल्ली-जयनगर छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच 30 मिनट 16,17 व 18 मार्च को

पुनर्निर्धारित कर चलने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक स्टेशन जहां नियंत्रित होगी तारीख

  • 03022 रक्सौल-हावड़ा रक्सौल में 90 मिनट 08 मार्च को

  • 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून मुजफ्फरपुर में 90 मिनट 08 मार्च को

  • 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस बरौनी में 90 मिनट 09 मार्च को

09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस बरौनी में 90 मिनट 10 मार्च को

नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान परिवर्तित मार्ग से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का हाजीपुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का ठहराव दिया गया है. इसमें गाड़ी संख्या 09038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस ,गाड़ी संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल, गाड़ी संख्या 02558 आनंदविहार टर्मिलस-मुजफ्फरपुर, गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम, गाड़ी संख्या 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी व गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी शामिल है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version