18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways पर भी ठंड का असर, तापमान में गिरावट से पटरी में आया फ्रैक्टर

Indian Railways पर दोहरी मार शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां ट्रेनों को सुबह कोहरे का सामाना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ तापमान में गिरावट के कारण पटरियों में दरार आने लगी है.

Indian Railways पर दोहरी मार शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां ट्रेनों को सुबह कोहरे का सामाना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ तापमान में गिरावट के कारण पटरियों में दरार आने लगी है. बताया जा रहा है कि किऊल-जमालपुर रेलखंड के उरैन स्टेशन के समीप धनौरी की ओर अप लाइन की पटरी के टूट जाने की वजह से उरैन स्टेशन पर अप साहिबगंज इंटरसिटी को लगभग 55 मिनट तक रोक कर रखा गया. पटरी ठीक होने के बाद फिर से ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ग्रामीणों के कारण शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया.

मिली जानकारी के अनुसार किऊल-जमालपुर रेलखंड के उरैन व धनौरी रेलवे स्टेशन के बीच उरैन स्टेशन से आगे बढ़ते ही एडवांस लाइन की पटरी को टूटी हुई देख ग्रामीणों ने उरैन स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उरैन स्टेशन पर अप से पटना की ओर जाने वाली 13235 अप साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया गया. वहीं कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद कजरा से पीडब्लूआई कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंच पटरी को ठीक किया गया, जिसके बाद ट्रेन को दानापुर के लिए रवाना किया गया. इससे यात्रियों परेशाना का सामना करना पड़ा.

इस संबंध में जमालपुर के ट्रेन यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल द्वारा सूचना मिलने पर ट्रेन परिचालन को रोका गया. जिसके बाद पीडब्लूआई के स्टॉफ को फ्रैक्चर पटरी की मरम्मति केक लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी संध्या 18 बजे से 18:55 मिनट तक ट्रेन उरैन स्टेशन के थ्रू लाइन पर लगी रही. उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में इस तरह की घटना हो जाया करती है. जिसके लिए रेल विभाग सतर्क रहता है. सूचना मिलते ही उसे ठीक करने की दिशा में कार्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस घटना से सिर्फ साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ही प्रभावित हुई है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें