24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: फरक्का का तीन महीने बाद परिचालन शुरू, विक्रमशिला, गरीब रथ व ब्रह्मपुत्र मेल रही रद्द

बांका-जसीडीह रेललाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस रूट पर डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली पहली ट्रेन देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस होगी.

भागलपुर. पिछले करीब तीन महीने से रद्द फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है. गुरुवार को 14004 न्यू देहली-मालदा टाउन दिल्ली से चली है. सप्ताह में यह दो दिन गुरुवार व शनिवार को चलती है. 14003 मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस पांच मार्च से मालदा से नियमित चलेगी.

अप लाइन में यह ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलती है. इसके अलावा 13429 मालदा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस चार मार्च से चलेगी. यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलती है. 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस भी अब हर शनिवार को पांच मार्च से चलेगी.

विक्रमशिला, गरीब रथ एवं ब्रह्मपुत्र मेल रही रद्द

कामख्या से भागलपुर के रास्ते दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल दोनों ही दिशाओं में गुरुवार को रद्द रही. नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन में नैनी और प्रयागराज चौकी के बीच तीसरी लाइन और डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर लाइन के न्यू करछना स्टेशन से जोड़ने के संबंध में प्रयागराज चौकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य 14 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इस कारण उक्त ट्रेनों का परिचालन रद्द है. यह सभी ट्रेन साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेन है. परिचालन रद्द रहने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बांका-जसीडीह रेललाइन का विद्युतीकरण कार्य हुआ पूरा

बांका-जसीडीह रेललाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस रूट पर डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली पहली ट्रेन देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस होगी.यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते अगरतल्ला से देवघर के बीच चलती है. भागलपुर-बाराहाट-बांका के बीच विद्युतीकरण कार्य बहुत पहले पूरा हो गया है.

सात मार्च से इस ट्रेन का भागलपुर-देवघर के बीच दोनों दिशाओं में परिचालन डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से होगी. इससे संबंधित पूर्व रेलवे ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलने से रेलवे को तो लाभ होगा ही, साथ में यात्रियों को भी सुविधा होगी. डीजल इंजन बदलने में लगने वाला समय अब कम लगेगा. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण में भी लाभ होगा. वहीं, ट्रेन की स्पीड बढ़ जायेगी.

रेलवे ओवरब्रिज 15 माह में होगा तैयार

भागलपुर जिले के एक रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी) के निर्माण को मंजूरी मिली है. आरओबी का निर्माण नवगछिया-कटरिया के बीच समपार संख्या-11 (स्पेशल) के स्थान पर होगा. आधा किमी से भी ज्यादा लंबा आरओबी का निर्माण ठेका एजेंसी से पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर करायेगा. इस पर करीब 30.51 करोड़ खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 15 माह में बनने वाले इस आरओबी का निर्माण अप्रैल से शुरू हो जायेगा. ठेका एजेंसी की बहाली के लिए टेंडर निकाल दिया गया है.

17 मार्च को खुलेगा टेंडर, बहाल होगी ठेका एजेंसी

आरओबी निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है. टेक्निकल बिड 17 मार्च को खुलेगा. टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गयी है. प्री-बिड मीटिंग सात मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें