बिहार और यूपी के यात्रियों को रेलवे की सौगात, आनंद विहार से चलने वाली स्पेशन ट्रेनों का ऐलान, पढ़े डिटेल
Bihar Train News: बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि आनंद विहार से चलने वाली स्पेशन ट्रेनों का ऐलान हुआ है. यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.
Bihar Train News: बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि आनंद विहार से चलने वाली स्पेशन ट्रेनों का ऐलान हुआ है. यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है. इससे बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा होने जा रहा है. मालूम हो कि देशभर में स्कूलों में होने वाली छूट्टियों के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है. रेलवे का फैसला है कि दो नयी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन
दो समय स्पेशल ट्रेनों में से एक आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के सीतामढ़ी के लिए चलाई जाएगी. वहीं, दूसरी आनंद विहार टर्मिनल से मधुबनी जिले के जयनगर के लिए चलायी जाएगी. रेलवे के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर मंगलवार और शनिवार को होने जा रहा है. बता दें कि यह ट्रेन 20 मई से एक जुलाई के बीच कुल 13 चक्कर लगाने वाली है. वहीं, वापसी में इस ट्रेन का परिचालन सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए बुधवार और रविवार के लिए 21 मई से दो जुलाई के बीच होने जा रहा है.
Also Read: Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की बेटी पापा के साथ बड़े पर्दे पर करेगी धमाल, देखें फिल्म का ट्रेलर
आम लोगों को होगी काफी आसानी
दूसरी ओर आनंद विहार से जयनगर के लिए जाने वाली आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल से 12 मई के बीच होगा. इस ट्रेन का परिचालन पांच बार मंगलवार और शुक्रवार को होने जा रहा है. वहीं, वापसी में यह ट्रेन जयनगर से बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी. आपको बता दें कि रेलवे के इस फैसले से आम लोगों को काफी आसानी होगी.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: पटना में ई- रिक्शा व ऑटो चालक आज हड़ताल पर, केवल इन वाहनों से ही कर सकेंगे सफर, वजह भी जानें..