Indian Railway: होली पर गुजरात और बंगाल से बिहार आने वालों की बढ़ी सुविधा, पटना के लिए चलेंगी ट्रेन,देखें टाइम

रेलवे ने पटना-अहमदाबाद व हावड़ा-रक्सौल के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से पहले भी 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के चलने की सूचना यात्रियों के लिए दी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 8:44 AM

रेलवे ने पटना-अहमदाबाद व हावड़ा-रक्सौल के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से पहले भी 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के चलने की सूचना यात्रियों के लिए दी जा चुकी है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने ने यह जानकारी दी.

अहमदाबाद-पटनाहोली स्पेशल : 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से छह मार्च को 09:10 में खुलेगी, अगले दिन 21:05 में पटना पहुंचेगी. 09418 अहमदाबाद सात मार्च को पटना से 23:45 बजे खुल नौ मार्च को 11:20 में अहमदाबाद पहुंचेगी.

हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल : 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल चार मार्च को हावड़ा से 23:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल पांच मार्च को रक्सौल से 15:45 बजे खुल कर अगले दिन 07:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: Indian Railways: यात्रियों की जेब पर बड़ी मार, IRCTC ने 25 रुपये तक महंगा किया ट्रेन में खाना,देखें पूरी लिस्ट

जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल के बीच चलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 04064 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 4 और 11 मार्च को 15:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन 22:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल जोगबनी से 6 और 13 मार्च को 1:20 बजे रवाना होगी. अगले दिन 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया फारबिसगंज, कटिहार, छपरा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों से होकर चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 23 कोच होंगे. इसमें एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच शामिल हैं.

न रहे तत्काल टिकट के भरोसे

होली में घर आने वाले लोगों को टिकट के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी ट्रेन में होली पर आने के लिए ट्रेन में टिकट खाली नहीं है. वहीं वापस जाने के लिए भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में कई लोग तत्काल टिकट के भरोसे हैं. जबकि, रेलवे के द्वारा 18 जोड़ी ट्रेन चलायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version