Loading election data...

बिहार से चलनेवाली 11 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि, दानापुर से बेंगलूरु के लिए 2 नये स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम में और 11 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 8:25 PM

हाजीपुर. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम में और 11 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

जिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बढ़ी अवधि

  • 1. 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल दरभंगा से दिनांक 27.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

  • 2. 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल अजमेर से 28.09.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

  • 3. 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल पाटलिपुत्र से 14.07.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

  • 4. 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल गोमतीनगर से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

  • 5. 09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस उधना से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी.

  • 6. 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 02.09.2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

  • 7. 09525 ओखा-नाहरलुगान स्पेशल ओखा से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

  • 8. 09526 नाहरलुगान-ओखा स्पेशल नाहरलुगान से 02.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

  • 9. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

  • 10. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

  • 11. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

  • 12. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल बरौनी से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी.

  • 13. 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल अहमदाबाद से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

  • 14. 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 30.08.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

  • 15. 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल अहमदाबाद से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

  • 16. 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

  • 17. 09025 बलसाड़-दानापुर स्पेशल बलसाड से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

  • 18. 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल दानापुर से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

  • 19. 09343 डा. अंबेदकरनगर-पटना़ स्पेशल डा. अंबेदकरनगर से 25.08.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

  • 20. 09344 पटना-डा. अंबेदकरनगर स्पेशल पटना से 26.08.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

  • 21. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 30.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी.

  • 22. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 01.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी.

दानापुर से बेंगलूरु के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और बेंगलूरु के मध्य 2 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 02.07.2023 से 21.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए क्रमशः मंगलवार एवं बुधवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 04.07.23 से 23.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर गुरुवार एवं शुक्रवार को 18.20 बजे डीडीयू, 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 3एलबी 02 कोच, स्लीपर क्लास के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

इन ट्रेनों में कुल 20 कोच होंगे

गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 04.07.2023 एवं 11.07.2023 को दिन मंगलवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए क्रमशः गुरुवार को 13.00 बजे एसएमभीवी, बेंगलूरु पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 06.07.23 एवं 13.07.23 दिन गुरुवार को 23.25 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलकर शनिवार को 18.20 बजे डीडीयू, 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version