Indian Railway/ IRCTC: कोहरे को लेकर 25 ट्रेनें रद्द, ब्रह्मपुत्र मेल में नो रूम, अन्य में लंबी वेटिंग

अगले माह पर्व-त्योहार नहीं होने के बावजूद ट्रेनों में सीटें फुल हैं. कामाख्या से दिल्ली जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल में दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन दिन नो रूम है. बाकी दिनों में भी वेटिंग लंबी है. अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी वेटिंग काफी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 7:55 AM

प्रमोद झा,पटना. अगले माह पर्व-त्योहार नहीं होने के बावजूद ट्रेनों में सीटें फुल हैं. कामाख्या से दिल्ली जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल में दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन दिन नो रूम है. बाकी दिनों में भी वेटिंग लंबी है. अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी वेटिंग काफी है. संभावित कोहरे को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किये जाने से अन्य ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है.

एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच 24 ट्रेनें रद्द

एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच के लिए अब तक 24 ट्रेनें रद्द की गयी हैं. कई ट्रेनों के परिचालन में कमी की गयी है. इसमें सप्ताह में एक या दो दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें अधिकतर ट्रेनें दिल्ली रूट की हैं. बची हुई ट्रेनों में दिसंबर के पहले सप्ताह व आगे तक के कन्फर्मटिकट नहीं मिल रहे हैं. इसका असर पटना जंक्शन से जानेवाली ट्रेनों पर भी है.

दिसंबर के पहले सप्ताह से कन्फर्म टिकट नहीं

  • ब्रह्मपुत्र मेल: स्लीपर में एक, चार व पांच दिसंबर को नो रूम है. दो को 90, तीन को 80 व छह को 61 वेटिंग है.

  • वैशाली एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 131, दो को 135, तीन को 117, चार को 128, पांच को 139 व छह को 101 वेटिंग है.

  • स्वतंत्रता शहीद एक्सप्रेस: स्लीपर में दो दिसंबर को 167, तीन को 156, चार को 121, पांच को 130 व छह को 137 है.

  • बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 155, दो को 140, तीन को 116, चार को 123, पांच को 136 व छह को 111 वेटिंग है.

  • न्यू जलपाइगुड़ी- नयी दिल्ली एक्सप्रेस: तीन को 84, छह को 71, 10 को 89, 13 को 50 व 17 को 30 वेटिंग है.

  • नार्थ इस्ट एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 43, दो को 29, चार को 49 व छह को 32 वेटिंग है.

  • श्रमजीवी एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 119, दो 107, तीन को 124, चार को 127, पांच को 116 व छह को 115 वेटिंग है.

  • संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 129, दो को 128, तीन को 149, चार को 166, पांच को 143 व छह को 144 वेटिंग है.

  • मगध एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 86, दो को 69, तीन को 101, चार को 78, पांच को 75 व छह को 93 वेटिंग है.

  • सीमांचल एक्सप्रेस: स्लीपर में एक को 33, दो को 33, तीन को 39, चार को 47, पांच को 38 व छह को 29 वेटिंग है.

Next Article

Exit mobile version