Loading election data...

Indian Railway IRCTC : चार जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें आज से चलेंगी, पटना से दरभंगा के लिए मेमू ट्रेन

यह मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें पटना से झाझा व पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र से रक्सौल, सोनपुर से कटिहार के मध्य चलायी जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 7:06 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से 31 दिसंबर तक चार जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.

यह मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें पटना से झाझा व पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र से रक्सौल, सोनपुर से कटिहार के मध्य चलायी जायेंगी.

गाड़ी संख्या 03213 झाझा–पटना पैसेंजर स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 63207 झाझा–पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी.

इसी तरह 03214 पटना–झाझा पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63212 पटना–झाझा मेमू पैसेंजर के अनुसार, गाड़ी संख्या 03229 पटना–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 63227 पटना– पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 03230 पंडित दीन दयाल उपाध्याय–पटना पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63228 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.–पटना मेमू चलेगी.

गाड़ी संख्या 03367 कटिहार–सोनपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63305 कटिहार–सोनपुर मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार पैंसेजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63306 सोनपुर-कटिहार पैंसेजर, गाड़ी संख्या 03215 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैंसेजर 75215 रक्सौल-पाटलिपुत्र डेमू पैंसेजर व गाड़ी संख्या 03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल पैंसेजर स्पेशल गाड़ी संख्या 75216 पाटलिपुत्र-रक्सौल डेमू चलेगी.

पटना से दरभंगा के लिए चलेगी मेमू ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से 31 दिसंबर तक पटना से दरभंगा व सहरसा, सहरसा से जमालपुर के बीच मेमू स्पेशल पैंसेजर स्पेशल चलेगी. 03358 पटना-दरभंगा ट्रेन पटना से सुबह 06़ 40 बजे खुलेगी.

वहीं 03357 दरभंगा -पटना दरभंगा से शाम तीन बजे खुलेगी. 03360 पटना-सहरसा पटना से सुबह छह बजे व 03359 सहरसा-पटना सहरसा से शाम तीन बजे खुलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version