Indian Railway IRCTC : कोलकाता-आगरा कैंट और गोरखपुर-शालिमार स्पेशल अब नये समय में आयेगी बोधगया, इन ट्रेनों का भी बदला समय
लॉकडाउन के बाद रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया जा रहा है.
गया. लॉकडाउन के बाद रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया जा रहा है. साथ ही समय में भी बदलाव किया जा रहा है. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है.
सबसे पहले महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया था. लेकिन, कोलकाता-आगरा कैंट व गोरखपुर–शालिमार साप्ताहिक ट्रेन के भी समय में बदलाव कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02319 कोलकाता–आगरा कैंट अतिरिक्त विशेष गाड़ी 09 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार को कोलकाता से 13.10 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुर से 15.27 बजे, आसनसोल से 16.07 बजे, धनबाद से 17.15 बजे, गया रेलवे स्टेशन से 20.05 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20.40 बजे.
दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 03.05 बजे, कानपुर अनवरगंज से 03.20 बजे, फर्रूखाबाद से 05.22 बजे, कासगंज से 07.05 बजे, तथा मथुरा से 09.15 बजे छूटकर आगरा कैंट 10.40 बजे पहुुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 02320 आगरा कैंट–कोलकाता प्रत्येक गुरुवार को आगरा कैंट से 17.50 बजे प्रस्थान कर मथुरा से 18.35 बजे, कासगंज से 20.25 बजे, फर्रूखाबाद से 22.10 बजे.
दूसरे दिन कानपुर अनवरगंज 00.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 01.05 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 06.23 बजे, गया रेलवे स्टेशन से 08.38 बजे, धनबाद से 11.25 बजे, आसनसोल से 13.00 बजे व दुर्गापुर से 13.37 बजे छूटकर कोलकाता 16.40 बजे पहुुंचेगी.
इस गाडी की संरचना में जेनेरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
वहीं गाड़ी संख्या 05022 गोरखपुर–शालिमार साप्ताहिक गाड़ी 14 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.42 बजे, भटनी से 15.09 बजे, मऊ से 16.20 बजे, औडिहार से 17.18 बजे, वाराणसी से 18.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 19.35 बजे, सासाराम से 20.38 बजे, गया रेलवे स्टेशन से 22.10 बजे, कोडरमा से 23.29 बजे.
दूसरे दिन गोमो से 01.15 बजे, पुरूलिया से 03.10 बजे, टाटानगर से 05.18 बजे तथा खड्गपुर से 07.25 बजे छूटकर शालिमार 09.30 बजे पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी 05021 शालिमार–गोरखपुर साप्ताहिक 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को शालिमार से 20.00 बजे प्रस्थान कर खड्गपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन टाटानगर से 00.05 बजे, पुरूलिया से 01.47 बजे, गोमो से 04.25 बजे, कोडरमा से 05.38 बजे, गया रेलवे स्टेशन से 07.07 बजे, सासाराम से 08.24 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 10.30 बजे, वाराणसी से 11.55 बजे, औडिहार जंक्शन से 12.34 बजे, मऊ से 13.35 बजे, भटनी से 14.52 बजे व देवरिया सदर से 15.18 बजे छूट कर गोरखपुर 16.30 बजे पहुंचेगी.
Posted by Ashish Jha