Loading election data...

बरौनी तक ही आएगी गंगासागर एक्सप्रेस…बिहार में ‘बाढ़’ की वजह से रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, देखें List

Indian Railway IRCTC Latest update: दरभंगा–समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर–समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर जल स्तर बढ़ने से बुधवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल -जयनगर सहित 10 ट्रेनें रद्द की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2021 7:54 PM
an image

दरभंगा–समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर–समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर जल स्तर बढ़ने से बुधवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल -जयनगर सहित 10 ट्रेनें रद्द की गयी है. कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/आंशिक समापन किया गया है.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी है.

रद्द हुयी ट्रेनें- मुक्तापुर–समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर जल स्तर बढ़ने से 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल–जयनगर, 03225 जयनगर–राजेंद्रनगर, 03227 सहरसा–बरौनी–राजेंद्रनगर टर्मिनल, 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल–बरौनी–सहरसा,05554 जयनगर–भागलपुर , 05553 भागलपुर–जयनगर,05283 मनिहारी–जयनगर,05284 जयनगर–मनिहारी, 05589 समस्तीपुर–दरभंगा व 05590 दरभंगा–समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन- दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली नियमित मार्ग के बदले दरभंगा–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज, 02577 दरभंगा–मैसूर बदले रूट दरभंगा–सीतामढ़ी– मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर होकर चलेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन- सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह–जयनगर का आंशिक समापन बरौनी, 04650 अमृतसर–जयनगर का आंशिक समापन समस्तीपुर,01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा.मंगलवार को 03186 जयनगर–सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से, 04673 जयनगर–अमृतसर ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से व 01062 जयनगर–लोकमान्य तिलक ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी .

इधर, रेलवे ने एक अलर्ट जारी कर कहा है कि प्राप्त सूचना के अनुसार पाकिस्तान के आइएसआइ ऑपरेटिव ने पंजाब में अपने संपर्क के लिए एक टाइमर के साथ बम प्रदान करने की पेशकश की और उसे निर्देश दिया कि तारों को जोड़ो और ट्रेन में बम लगाओ, जिसमें यूपी, बिहार आदि के मजदूर आते-जाते हैं.

ऐसे में इन मजदूरों को निशाना बनाने कानून-व्यवस्था को बाधित करने की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता. अत: सभी थानाध्यक्षों, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि रेलवे प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कड़ी चौकसी बरतेंगे तथा सुरक्षा एवं विधि -व्यवस्था बनाये रखने में आवश्यक, एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैसे होगा मुखिया और सरपंच का चुनाव? EC ने दिया बूथ सर्वे का निर्देश

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version