मुजफ्फरपुर. रेलवे प्रबंधन अब ट्रेनों को नियमित करने के साथ साथ ट्रेनों में मिलनेवाली कई सुविधाओं को भी बहाल कर दिया है. इसी क्रम में रेल प्रबंधन ने कई नियम और कानून को भी खत्म करने का किया है जो दो साल पहले कोरोना गाइडलाइन के तहत लागू किया था. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए नियमों में कई बदलाव किये हैं. रेलवे ने तत्काल प्रभाव से आरक्षण प्रणाली में गंतव्य स्थान की जानकारी देने की बाध्यता अब समाप्त कर दी है. अगले कुछ दिनों में यह सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जायेगा.
कोरोना काल में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल की पूरी जानकारी देनी होती थी. बड़ी संख्या में यात्रियों को गंतव्य स्थल के पिन कोड और पूरे एड्रेस की जानकारी नहीं होती थी. इस पर रोज रेलकर्मियों व यात्रियों में तीखी बहस होती थी. रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों व स्टेशनों को कहा है कि अब यात्री किस जगह पर जा रहे हैं, इसकी जानकारी सिस्टम में नहीं फीड की जायेगी. स्थानीय रेल अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार यह नियम लागू कर दिया गया है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. अब यात्री बिना ये बताये ट्रेनों पर सफर कर सकते हैं कि वो कहां जा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आइआरसीटीसी ने जंक्शन पर रिफ्रेशमेंट रूम खोलने का निर्णय लिया है. यह प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खुलेगा. इसमें यात्री फ्रेश होंगे. इसके अलावा चेंजिंग रूम भी होगा. महिला व पुरुष यात्री इसमें कपड़े भी बदल सकेंगे.
अगले माह में यह सेवा जंक्शन पर शुरू हो जायेगी. इसके लिए पैसेंजर सुविधा व आइआरसीटीसी की टीम जंक्शन पर मुआयना कर चुकी है. रेल अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही जंक्शन पर सेवा शुरू होगी. यहां सुविधा के लिए यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.