Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, IRCTC कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन…
Indian Railway: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और भारत में मौजुद ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय रेल खुशखबरी लेकर आई है. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) रियायत दरों पर एक और भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है. यह ट्रेन अपनी यात्रा बिहार से शुरू करेगी और शिरडी सहित 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगी.
Indian Railway: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और भारत में मौजुद ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय रेल खुशखबरी लेकर आई है. शिरडी समेत सभी ज्योतिर्लिंगों की दर्शन पर जाने के लिए पैकिंग शुरू कर दीजिए. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) रियायत दरों पर एक और भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरूआत करने जा रही है. यह ट्रेन अपनी यात्रा बिहार से शुरू करेगी और शिरडी सहित 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगी.
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी. यह यात्रा 09 जुलाई से शुरू होगी. इस यात्रा की बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन मे कुल 780 सीट है जिसमें स्लिपर के 660 और थर्ड एसी के 120 सीटें उपलब्ध है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह धार्मिक पर्यटक ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी. बेतिया के बाद सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी जहां से तीर्थ यात्री इस ट्रेन पर सवार होकर अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे.
ट्रेन पर सवार होने के बाद आप उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, इंदौर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग , द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साई बाबा का दर्शन एवं नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. सभी धार्मिक स्थल का दर्शन करवाते हुए यह ट्रेन 19 जुलाई को वापस अपने गंतव्य स्थान पर लौट आएगी.
इतना देना होगा किराया
इस धार्मिक पर्यटक ट्रेन मे दो श्रेणी के कोच होंगे जिसका किराया अलग-अलग निर्धारित किया गया है. बता दें कि यह यात्रा 10 रात और 11 दिन का होगा जिसका स्लीपर श्रेणी का किराया 20899 रुपये प्रति व्यक्ति है तो वहीं थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने का किराया 35795 रुपये है. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. खाने में शाकाहारी भोजन परोसा जायेगा.
सुबह, दोपहर और रात का भोजन के साथ सुबह शाम चाय और प्रत्येक दिन प्रति व्यक्ति दो बोतल पानी दिया जाएगा. कोच में सुरक्षा गार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही मेडिकल टीम भी पूरी यात्रा के दौरान साथ रहेगी.
कैसे करें बुकिंग
इच्छुक पर्यटक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं या फिर IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय जो की बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला ) पर आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं. फिलहाल बुकिंग चल रही है.
इसके बारे मे विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595937731, 8595937732 पर संपर्क करें. IRCTC के तरफ से आफर दिया गया है अगर आप दस लोगों की ग्रुप में बुकिंग करते है तो प्रति व्यक्ति 500 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा.