Indian Railways: ज्योतिर्लिंगम स्पेशल ट्रेन के बाद आइआरसीटीसी (IRCTC) अब किऊल के रास्ते भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलायेगी. श्रद्धालु इस ट्रेन के जरिये दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. इसकी यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बिहार के बेतिया से 22 जुलाई को रवाना होगी व एक अगस्त को वापस बेतिया लौटेगी. ट्रेन में कुल 14 आधुनिक सुविधाओं से लैस एलएचवी कोच का संयोजन होगा. जिसमें 2 एसी स्लीपर व 10 स्लीपर कोच होंगे. एसी कोच 200 और स्लीपर कोच में 400 यात्रियों के लिए आरक्षित होगा.
आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि इसमें यात्रियों को 33 प्रतिशत रियायत के साथ दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करायी जायेगी. इस दौरान होटल में खाना, रहने एवं परिवहन की भी सुविधा मिलेगी. ट्रेन में सफाई के साथ यात्रियों के सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था होगी. यात्री 9595937711 एवं 8595937690 नंबर पर संपर्क कर ट्रेन में टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि 10 या इससे ज्यादा लोगों के ग्रुप को 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जायेगा.
Also Read: बिहार के सात जिलों में होगी आफत की बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जानें आपके शहर का हाल
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम श्री रामनाथ स्वामी, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी व पद्मनाभस्वामी त्रिवेंद्रम की यात्रा करायेगी. ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी व रात नौ बजे किऊल पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जायेगी. बेतिया से रवाना होकर यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर और मोकामा के रास्ते किऊल पहुंचेगी.
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए किराये की दो कैटेगरी बनायी गयी है. प्रति यात्री एसी स्लीपर का किराया 32075 रुपये और इकोनॉमी स्लीपर यानि नन एसी के लिए 19620 रुपये देने होंगे. यात्रियों को बजट होटल का भोजन एवं विभिन्न स्थलों के दर्शन के लिए बस की सुविधा दी जायेगी. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन देखो अपना देश योजना का एक हिस्सा है. इस ट्रेन में कुल 810 सीट की व्यवस्था है.