14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBJEE कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर, पटना से हावड़ा के लिए रेलवे चला रही परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

पूर्व मध्य रेल की तरफ से पटना और हावड़ा के बीच पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिचालन 29 व 30 अप्रैल को होगा.

Exam Speicial Train: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना और हावड़ा के बीच चलायी जायेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से हावड़ा के लिए 29 अप्रैल को तथा हावड़ा से पटना के लिए 30 अप्रैल को होगा. पूर्व मध्य रेल की तरफ से पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 03252/03251 पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस ट्रेन के चलने से परीक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों को काफी सहूलियत होगी.

ट्रेन के संचालन पर नजर

  • परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए दिनांक 29 अप्रैल (शनिवार) को और हावड़ा से पटना के लिए 30 अप्रैल (रविवार) को चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03252 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल (शनिवार) को पटना से 14:00 बजे खुलकर उसी दिन 23:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 03251 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल (रविवार) को हावड़ा से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 10:00 बजे पटना पहुंचेगी .

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

हावड़ा और पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बख्तियारपुर, मोकामा, लक्खीसराय, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान एवं बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी.

इन श्रेणियों की मिलेगी सुविधा

इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में लोगों को द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, स्लीपर क्लास के 14, साधारण श्रेणी के 02 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी से टेढ़ी हो गयी रेल की पटरी, बच गयी हटिया-पटना एक्सप्रेस, तीन घंटे तक फंसी रहीं ट्रेन

30 अप्रैल को होगी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा

बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को होगा. परीक्षा पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें