11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: मुजफ्फरपुर-सगौली-हाजीपुर रेलखंड के लिए जमीन अधिग्रहित, जानें नेपाल पर कैसे होगा असर

Indian Railways की बहुयामी परियोजना में शामिल मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरी रेलखंड और हाजीपुर सगौली नये रेल लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने 2.5325 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण दोनों योजनाओं के लिए अलग-अलग किया है.

Indian Railways की बहुयामी परियोजना में शामिल मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरी रेलखंड और हाजीपुर सगौली नये रेल लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने 2.5325 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण दोनों योजनाओं के लिए अलग-अलग किया है. मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरे रेललाइन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने मोतीपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव के आठ लोग, पीडब्ल्यूडी, भारत सरकार और गैरमजरुआ सर्व साधारण आम की करीब 2.1825 यानी दो एकड़ सवा 18 डिसमिल जमीन अधिग्रहण किया है. जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि यह जमीन सार्वजनिक प्रयोजनार्थ है. इससे किसी परिवार को नुकसान नहीं हो रहा है.

भारत का नेपाल से व्यापारिक संबंध और होगा बेहतर

बताया जाता है कि जमीन अधिग्रहण होने से मुजफ्फरपुर-सगौल रेलखंड दोहरीकरण कार्य में तेजी आयेगी. इससे बिहार और भारत का नेपाल से व्यापारिक संबंध और बेहतर होगा. इससे पहले 25 मई 2022 को जिला प्रशासन ने कांटी, मीनापुर और मोतीपुर के 12 गांवों के 32.776 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया था, जो 335 हितधारकों से लिया गया है.

हाजीपुर-सगौली रेलखंड के निर्माण में भी आयेगी तेजी

इधर, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पारू प्रखंड के पारू खास टोला के करीब 0.35 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया है. इसमें तीन हितधारकों का जमीन आया है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. बता दें कि, हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन की 171 किमी परियोजना 2004 में शुरू हुई थी. वर्तमान में हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो 171 किमी में से 32 किमी है. हाजीपुर स्टेशन, सराय, लालगंज, दाउदनगर, वैशाली, सरैया, बखरा, पारू, हुसैपुर, साहेबगंज, केसरिया, राजेपुर, संग्रामपुर, अरेराज, हरसिद्धि और सुगौली स्टेशन प्रस्तावित है.

नेपाल तक जाने में मिलेगी मदद

रेल परियोजना से आवागमन में सुधार लाने और क्षेत्र को नयी दुनिया के सामने खोलने में मदद मिलेगी. लोगों को मुजफ्फरपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर जाकर विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. लेकिन, अब मोतीपुर के आसपास रेलवे स्टेशन होने जाने से उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस क्षेत्र के लोग, खास कर गरीब और असुरक्षित स्थिति वाले लोग रोजगार की तलाश में नेपाल और राज्य के अंदर-बाहर की दूसरी जगहों पर जा सकेंगे.

हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन पर बढ़ेगी ट्रैफिक

रिपोर्ट के मुताबिक, नयी हाजीपुर-सुगौली रेललाइन बनने से मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर ट्रैफिक बढ़ेगा. इसलिए विद्युतीकरण सहित प्रस्तावित दोहरीकरण सुगम कार्यसंचालन और रेललाइन की क्षमता में सुधार के लिए कार्यसंचालन के दृष्टिकोण से उचित ठहराया था.

रिपोर्ट: सोमनाथ सत्योम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें