18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway Senior Citizens को फिर देगा ट्रेन टिकट पर छूट, सदन में संसदीय समिति ने दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Senior Citizen Train Ticket Concession News संसदीय समिति ने दोनों सदनों में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेल मिनिस्ट्री को स्लीपर क्लास और 3A कैटेगरी में सीनियर सिटीजन को एक बार से छूट देना चाहिए

Indian Railway Senior Citizen Train Ticket Concession News : रेलवे से सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे उनको फिर से ट्रेन के टिकट पर छूट को बहाल कर सकती है. संसदीय समिति ने इसके लिए सरकार से आग्रह किया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने ट्रेन में यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल करने पर रेल मिनिस्ट्री को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है.

बताते चलें राधामोहन सिंह रेल मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. संसदीय समिति ने दोनों सदनों में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेल मिनिस्ट्री को स्लीपर क्लास और 3A कैटेगरी में सीनियर सिटीजन को एक बार से छूट देना चाहिए.रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों से ट्रेन के किराए में मिलने वाली छूट की सुविधा को हटा लिया गया था. लेकिन, अब सब कुछ सामान्य हो गया है. कोविड प्रोटोकॉल समाप्त हो चुका है. ट्रेन पहले की तरह ही अपनी सामान्य गति को फिर से प्राप्त कर लिया है. समिति ने कहा कि वह मंत्रालय से आग्रह करती है कि स्लीपर क्लास और 3A कैटेगरी में सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली छूट पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और उसे फिर से प्रारंभ करें.

सीनियर सिटीजन को कितनी मिलती थी छूट?

संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे कोरोना काल से पहले Senior Citizen मतलब 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरूषों को किराये में 40 प्रतिशत की छूट देता था. महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष रखा गया था और उन्हें 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. ये छूट मेल/एक्सप्रेस/ राजधानी/शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों में सभी वर्गो के लिए दी जाती थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ‘वरिष्ठ नागरिक रियायत छोड़े’ पहल की शुरूआत की और वरिष्ठ नागरिकों को यह विकल्प दिया था. जो सीनियर सिटीजन देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं, वे छूट के बिना अपना टिकट बुक करा सकते हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 20 मार्च 2020 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट का विकल्प वापस ले लिया गया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें