ट्रेनों में यात्रियों को मनोरंजन के साथ मिलेगी देश दुनिया की खबर, लोकल ट्रेन में लगेंगे एलईडी टीवी

लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है.बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में मनोरंजन के साथ साथ देश दुनिया की सुचना प्राप्त कराने के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 4:27 PM

अब लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है.बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में मनोरंजन के साथ साथ देश दुनिया की सुचना प्राप्त कराने के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है.पूर्वोत्तर रेलवे ने लोकल ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाने का फैसला किया है. अब सफर के दौरान रेल यात्रियों का टाइम आसानी से पास हो जाएगा.

मुंबई और मैसूर के लोकल ट्रेनों में लग चुके हैं
एलईडी टीवी

एएनआई ने पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्रों के हवाले से बताया कि हावड़ा से ऐसी पहली ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. लोकल ट्रेनों में लगाए जाने वाले एलईडी टीवी में मनोरंजन प्रोग्राम्स के साथ-साथ रेलवे के बारे में भी जरूरी जानकारी दी जाएगी. बतादें की मुंबई और मैसूर में पहले से ही लोकल ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाए जा चुके हैं. लेकिन ईस्टर्न रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में एलईडी टीवी लगाया गया है. ईस्टर्न रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में कुल 2400 एलसीडी लगाए जाएंगे.

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का होगा मनोरंजन

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन ने हावड़ा स्टेशन के पुराने परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर आठ से एलईडी टीवी से सजी ऐसी पहली ट्रेन का उद्घाटन किया.ट्रेन में टीवी के उद्घाटन के बाद डीआरएम ने कहा कि इस बारे में एक निजी कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है.जिस प्राइवेट कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है.वही कंपनी ट्रेनों में एलसीडी लगाएगी.ट्रेनों में टीवी लगने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का मनोरंजन होगा.और यात्रियों को रेलवे और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी मिलेगी

ट्रेनों में लगी टीवी पर केवल अच्छे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआरएम मनीष जैन कहा की ट्रेन के हर कोच के एक रैक में 4-4 एलईडी टीवी लगाए गए हैं .ट्रेनों में लगी टीवी पर केवल अच्छे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे.इस तरह पूर्वोत्तर रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में कुल 2 हजार 400 एलसीडी टीवी लगवाए जाएंगे.उन्होंने कहा की यह प्रोजेक्ट मुंबई और मैसूर में शुरू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version