Indian Railway News: राज्यसभा में शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में वर्तमान में साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की लागत से कुल 213 ऊपरी सड़क पुलों और निचली सड़क पुलों की मंजूरी दी गई है. इसके पहले पिछले 10 सालों में राज्य में 490 ऊपरी और निचली सड़क पुलों का निर्माण हुआ है. रेलवे के इस फैसले बिहार के लोगों काफी खुशी है. बता दें कि भाजपा के डाॅ. भीम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में यह जानकारी दी.
भाजपा सांसद डाॅ भीम सिंह ने शुक्रवार को सदन में यह सवाल उठाया कि बिहार के पटना और मगध मंडल विशेषकर पटना में प्रस्तावित आरओबी और आरयूबी परियोजनाओं के निर्माण में विलंब के क्या कारण हैं ?
इसी सवाल पर जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार समेत अन्य राज्यों में चल रहे कार्यों के विलंब के कई कारण हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कई तरह के उपाय किए हैं.
ये भी पढ़ें: अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पटना एयरपोर्ट, लगाए जाएंगे तीन कन्वेयर बेल्ट और बनेंगे पांच नए एयरोब्रिज…
बिहार में लगातार काम कर रहा है रेलवे
उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में एक और महत्वपूर्ण फैसला किया गया है, रेलवे बिहार में 213 ऊपरी सड़क पुलों और निचली सड़क पुलों का निर्माण कराने जा रही है. जिसमे कुल साढ़े चार हजार करोड़ रुपए खर्च आएंगे.
केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने क्या कहा?
भाजपा सांसद डाॅ भीम सिंह के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाइ के तहत बने पुलों, पुलियों और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कुछ मामले मंत्रालय के संज्ञान में आए हैं. इसपर जल्द हीं बात की जाएगी.
Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक